Noida: यूट्यूबर मनीष के घर पार्टी में हुई युवक की हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। थाना दनकौर पुलिस शराब पार्टी के दौरान दीपक के साथ मारपीट करने वाले योगेन्द्र और विजय को कनारसी पुलिया के पास से गिरफ्तार किया है।
कई आरोपी अभी भी फरार
बता दें कि 29 जनवरी को दीपक के पिता ने थाना दनकौर पुलिस को तहरीर दी थी कि, 28 जनवरी को करीब 11.00 बजे मेरे लडके को गांव के मनीष, प्रिंस, विक्की, योगेन्द्र, विजय, कपिल, मिंकू घर से बुलाकर अपने साथ ले गये थे। इन लोगों ने दीपक को शराब पिलाई। इसी दौरान इन लोगों में आपस में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। इसके बाद सभी लोगों ने दीपक के साथ मारपीट की। जिससे दीपक के सिर में गम्भीर चोट लग गयी, जिसे उपचार के लिए यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर ईलाज के दौरान दीपक की मृत्यु हो गयी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। इसी कड़ी में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024