NOIDA: सेक्टर-137 की पारस टिएरा सोसायटी में लिफ्ट में फंसकर बुजुर्ग महिला की मौत के मामले में कार्रवाई हुई है। पुलिस ने AOA अध्यक्ष रमेश गौतम को गिरफ्तार कर लिया है। सोसायटी में लिफ्ट खराब होने की सूचना की अनदेखी करने पर लापरवाही के मामले में पुलिस ने सिक्योरिटी एजेंसी AOA अध्यक्ष रमेश गौतम को गिरफ्तार किया है।
कोर्ट से मिली जमानत
रमेश गौतम को सेक्टर-142 थाना पुलिस ने अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद गिरफ्तार किया था। हालांकि उन्हें अब कोर्ट से जमानत मिल गई है। आपको बता दें 70 वर्षीय सुशीला देवी बेटे और बहु के साथ आठवें फ्लोर पर फ्लैट नंबर 803 में रहती थी। बीते गुरुवार को वो किसी काम से नीचे जा रही थी। इसी दौरान लिफ्ट का तार टूट गया और सुशीला देवी उसी में फंस गईं।
कई घंटे तक लिफ्ट में फंसी रहीं सुशीला
जानकारी के मुताबिक कई घंटे तक बुजुर्ग सुशीला देवी लिफ्ट में फंसी रहीं। सुशीला के लिफ्ट में फंसी होने का पता तब चला, जब उनके बेटे ने उन्हें तलाशना शुरू किया। तो पता चला कि एक लिफ्ट खराब हो गई है। आशंका के आधार पर जब मेंटिनेंस डिपार्टमेंट को बुलवाकर लिफ्ट खुलवाई गई तो सुशीला देवी उसमें मृत पाईं गईं।
Noida: गणेश मूर्ति विसर्जन एक परिवार के लिए घातक साबित हो गया। गणेश मूर्ति विसर्जन करने गए एक ही परिवार के दो बच्चों की दलदल में फंसकर मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
निठारी से यमुना नदी में मूर्ति विसर्जित करने गया था परिवार
जानकारी के मुताबिक ग्राम निठारी गली नंबर 2 से घर घर में रखे गए गणेश मूर्ति के विसर्जन के लिए परिवारजन दिल्ली मयूर विहार ले गए थे। यमुना नदी में गणेश मूर्ति विसर्जन करते समय 4 बच्चे दलदल में डूबने लगे।
एक युवक को हायर सेंटर किया गया रेफर
परिवार के लोग चारों बच्चों को निकाल कर तुरंत चाइल्ड पीजीआई हॉस्पिटल सेक्टर 30 में भर्ती कराया गया। यहां धीरज (15) के बेटे नीरज और कृष्ण (5) की उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि सचिन (17) का इलाज किया जा रहा है एवं अभिषेक (19) को कैलाश अस्पताल रेफर किया गया है। एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि मामले में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Greater Noida: एक बुजुर्ग की 17 दिन पहले यानि 23 सितंबर को इलाज के दौरान मौत हुई। मौत के बाद उसके शव को अस्पताल प्रबंधन ने फ्रीजर में रख दिया। लापरवाही की हद तो देखिए 15 दिन से अस्पताल प्रबंधन को याद तक नहीं आई।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, सूरजपुर थाना क्षेत्र के ईटा सेक्टर-वन में किराए पर अकेला रहता था। बुजुर्ग की तबीयत खराब होने मकान मालिक ने उसे GIMS अस्पताल में भर्ती करवा दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बुजुर्ग को 22 जुलाई को अस्पताल में भर्ती करवाया गया और 23 सितंबर को उसकी मौत हो गई। मौत के बाद बुजुर्ग के शव को फ्रीजर में रख दिया गया।
अस्पताल प्रबंधन ने नहीं दी कोई जानकारी
अस्पताल प्रबंधन की इस मामले में अमानवीय लापरवाही सामने आई है। प्रबंधन ने बुजुर्ग के मौत के मामले में ना तो किसी परिचित को ना ही पुलिस को इसकी जानकारी दी। अब 15 दिन बीत जाने के बाद यानि 7 अक्टूब को अस्पताल प्रबंधन ने इसकी जानकारी सूरजपुर पुलिस को दी।
मामले में पोस्टमॉर्टम हाउस से मांगा गया जवाब
सूचना के बाद मौके पर पहुंची सूरजपुर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। लेकिन पोस्टमॉर्टम हाउस ने पोस्टमॉर्टम करने से इनकार कर दिया और शव को लेट भेजने की जानकारी अस्पताल प्रबंधन से मांगी। अब शव के पोस्टमॉर्टम के लिए एक पैनल का गठन किया गया है। जो जांच के बाद बुजुर्ग के शव को पोस्टमॉर्टम करेगी
Noida :नोएडा में ऊंची इमारतों आए दिन जानलेवा साबित हो रही हैं। अब सेक्टर-49 थाना क्षेत्र में एक मासूम की बिल्डिंग से गिरकर मौत हो गई। बच्चे की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। दरअसल, सेक्टर-49 बरौला में घर पर 13 वर्षीय बच्चा खेल रहा था। तभी अचानक बिल्डिंग से नीचे गिरकर घायल हो गया। परिजन आनन-फानन में बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सिर में चोट लगने से हुई मौत
सेक्टर 39 थाना प्रभारी ने बताया कि बिहार के मुजफ्फरपुर में रहने वाले अनिल चौधरी गांव बरौला में पवन चौहान के मकान में किराए पर रहते हैं। शुक्रवार शाम करीब 6:30 बजे अनिल का 13 वर्षीय पुत्र अमन चौथी मंजिल पर खेल रहा था। खेलते समय उसका पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गया। सिर जमीन पर लगने से अत्यधिक खून बह गया। गंभीर हालत में परिजन बच्चे को अस्पताल में लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि मकान के छत की रीलिंग छोटी थी। जिसकी वजह से हादसा हुआ।
Noida: सेक्टर 24 थाना क्षेत्र के नोएडा स्टेडियम में बड़ा हादसा होते होते बच गया। दरअसल स्टेडियम में इस समय रामलीला मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मौत के कुएं का खेल भी दिखाया जा रहा है। मौत का कुएं में खेल दिखाते-दिखाते अचानक कर पलट गई और धुएँ का गुबार उठने लगा। जिससे दर्शक एक बार सहम गए। हालांकि कार चालक बाल-बाल बच गया, उसे कुछ नहीं हुआ। वहीं, मौत के कुएं में मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह कार चालक को बाहर निकाला। इस दौरान मौत का कुआं का खेल देख रहे दर्शक भी सहम गए थे।
Greater Noida: जेवर विधानसभा के ग्राम अस्तौली में कार्य स्वर्गीय श्रीचंद भाटी जी की 6वीं पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में ग्राम और आस-पास की उपस्थित बच्चियों सेविधायक धीरेन्द्र सिंह ने संवाद किया। विधायक ने बच्चियों से कहा कि "जब बेटियां शिक्षित होती है तो, नस्लें संवर जाया करती हैं।" इस दौरान विधायक ने ग्रामवासियों के साथ बैठकर बच्चियों के संस्मरण जाने तथा कुमारी मीनाक्षी नागर, बबीता नागर, नेहा राठी, कविता नागर, कुमारी काव्या, गरिमा यादव, यशिका ,माही भाटी, पंछी भाटी, तान्या भाटी आदि से उनके भविष्य को लेकर भी विस्तार से चर्चा की।
बेटा-बेटी में बिल्कुल भेदभाव न करें
ज्ञात रहे कि स्वर्गीय श्रीचंद भाटी के पुत्र राजेंद्र सिंह भाटी और उनकी पुत्रवधू डॉक्टर नीलम भाटी के द्वारा संकल्प उज्जवल भविष्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह रहे। इस मौके पर विधायक ने कहा कि "अभिभावक भी अपनी जिम्मेदारी को समझें और बेटा-बेटी में बिल्कुल भेदभाव न करें। इस सोच से अभिभावक ऊपर उठें और अपनी बच्चियों को शिक्षित कर, उन्हें आगे बढ़ने का मौका दें।"
घड़ी और अंग वस्त्र भेंट किया
विधायक धीरेंद्र सिंह ने उपस्थित छात्राओं को उत्साहवर्धन हेतु कलाई घड़ी और अंग वस्त्र भेंट किया। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा पश्चिम क्षेत्र के अध्यक्ष श्री तेजा गुर्जर भी मौजूद रहे। साथ ही पूर्व डीएसपी श्री रमन पाल, बबीता नगर, दीपक शर्मा, राजवीर भाटी, अरविंद नागर, नितिन नागर, सत्येंद्र भाटी, अमित भाटी आदि मौजूद रहे।
Greater Noida: कासना थाना क्षेत्र में दर्दनाक घटना घटी है। ठंड से बचाव के लिए जलाई गई आग से पूरी झोपड़ी जल गई। इस आग में एक युवक की झुलसकर मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
3 झोपड़ियां जलकर खाक
नोएडा पुलिस कमिश्नरेट के मीडिया सेल के अनुसार, गुरुवार को दे रात्रि 12.15 बजे थाना कासना क्षेत्र में खुले मैदान में बनी झुग्गी झोपड़ी में सर्दी से बचने के लिए जलाई गई आग से झुग्गी झोपड़ी में आग लग गई थी। इसकी सूचना पर पुलिस और फायर सर्विस यूनिट मौके पर पहुंची। यहां कई झुग्गी- झोपड़ी बनाकर लोग रह रहे है। जिसमें से 3 झोपड़ी आग में जल गई, बाकी सभी झोपड़ी सुरक्षित बचा ली गई।
25 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
लगभग 25 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग और पुलिस द्वारा आग को पूर्णरूप से बुझाया गया। इस आग में मुंशर अली (20) नामक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया था। जिसे पुलिस ने नजदीकी हॉस्पिटल में पहुंचाया। जहां पर मुंशर अली की मृत्यु हो गयी है। थाना कासना पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। अन्य कोई जनहानि या घायल नहीं है।
Noida: नोएडा के सेक्टर-116 में एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां शुक्रवार की रात हुए आपसी झगड़े में एक युवती की मौत हो गई। मृतका और आरोपी मूल रूप से ईरान के रहने वाले हैं और नोएडा में किराये के मकान में रहते हैं। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लेकर जांच कर रही है।
आरोपी ने चाकू किया ताबड़तोड़ वार:
जानकारी के मुताबिक मूल रूप से तेहरान, ईरान का एक परिवार सेक्टर-113 थाना क्षेत्र के सेक्टर-116 में अपने रिश्तेदार के घर किराए पर रह रहे था। कल देर रात में परिवार के सदस्यों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जीनत और उसके पिता और रिश्तेदार इमरान हाशमी के बीच हुई यह तीखी नोकझोंक देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गई। आरोप है कि इमरान ने जीनत के साथ मारपीट करते हुए उसपर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार कर दिए। पीड़िता को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी दौरान इलाज मृत्यु हो गई।
आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज:
थाना प्रभारी सर्वेश कुमार ने बताया कि मूल रूप से ईरान निवासी जीनत तथा उसके रिश्तेदार इमरान हाशमी नोएडा के सेक्टर 116 में एक ही मकान में किराये पर रह रहे हैं। शुक्रवार देर रात में सूचना मिली कि सेक्टर-116 में एक परिवार में विवाद हो गया। इस घटना में चार लोगों को चोटें आई हैं और एक युवती जिसकी पहचान 23 वर्षीय जीनत के रूप में हुई उसकी मौत हो गई है। आगे उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। जीनत के परिजनों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
Lucknow: मशहूर शायर मुनव्वर राना का लंबी बीमारी के बाद रविवार देर रात निधन हो गया। मुन्नवर पिछले चार दिनों से पीजीआई में भर्ती थे। उन्होंने रात करीब 11 बजे के अंतिम सांस बाद ली। बेटी सुमैया राना ने मुनव्वर राना की मौत की पुष्टि की है। मुन्नवर राना को अंतिम विदाई देने के लिए देश भर से शायर और उनके प्रसंशक पहुंच रहे हैं। इसके साथ ही नेता भी श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी मुन्नवर राना को श्रद्धांजलि देने पहुंचे और परिवार के लोगों को ढांढस बंधाया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने भी एक्स पर पोस्ट कर मुन्नव राना को श्रद्धांजलि दी है।
ऐशबाग के कब्रिस्तान में किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक
बता दें कि ऐशबाग स्थित कब्रिस्तान में जोहर के बाद किया मुन्नवर राना को सुपुर्दे ए खाक किया जाएगा। बता दें कि मशहूर शायर मुन्नवर राना के इंतकाल से रायबरेली में शोक की लहर है। मुनव्वर राना के पैतृक आवास में मुनव्वर राना के चाहने वालों का तांता लगा है। शहर के किला बाजार में मुनव्वर राना का पैतृक आवास है।
Noida: नोएडा में एक बार फिर भीषण सड़क हादसा हो गया। अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकरा गई, जिससे ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, फेज 3 थाना पुलिस क्षेत्र में तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई। डिवाइडर से टकराने के बाद कार में भीषण आग लग गई। जिससे कार ड्राइवर की जलकर मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, घटना से आसपास हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। इसके साथ ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
पुलिस ने बताया कि सोमवार की सुबह थाना फेस-3 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 59 मेट्रो स्टेशन के नीचे यू टर्न पर जा रही कार में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर त्वरित कारवाई करते हुऐ थाना फेस-3 पुलिस, एफएसएसओ मय फायर सर्विस यूनिट घटना स्थल पर रवाना हुई। आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया है। प्रथम द्रष्टया प्रतीत होता है कि गाड़ी डिवाइडर से टकरा कर डिवाइडर पर चढ गई है। गाड़ी में सवार 1 अज्ञात व्यक्ति की दुःखद मृत्यु हो गई। फील्ड यूनिट को मौके पर बुलाकर निरीक्षण करते हुए पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा भर अन्य आवश्यक कार्यवाही की गयी। शव के शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे है। यातायात सुचारू है।कानून व्यवस्था सम्बन्धित कोई समस्या नही है
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024