Noida: सेक्टर-142 थाना क्षेत्र स्थित एक आईटी कंपनी में युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया। युवती का शव उसी के कार्यालय में मिला है। 27 साल की युवती ने कुछ दिन पहले ही नौकरी छोड़ अपना बिजनेस शुरू किया था। युवती ने सॉफ्टवेयर डेवलेपमेंट यानि आईटी फर्म का स्टार्टअप किया था। लेकिन बिजनेस शुरू करने के कुछ महीने बाद युवती का शव उसी के कार्यालय गोफर्स लैब टेक में मिला। अभी तक घटनास्थल से सुसाइड नोट नहीं मिला। जिसके चलते अभी तक ये साफ नहीं हो पाया कि ये हत्या या फिर आत्महत्या। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024