ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में दोस्त से मिलने पड़ोसी गांव गया छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। जिसका शव अगली सुबह रबूपुरा झाझर मार्ग पर सड़क किनारे झाड़ियों में पड़ा मिला। मृतक के परिजनों ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं करा दी है। वहीं शव का बगैर पोस्टमार्टम कराए अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
क्या है पूरा मामला
जानकारीअनुसार कस्बा के मोहल्ला अंबेडकर नगर निवासी खचेडू का पुत्र सौरव (16) कक्षा 10 का छात्र है। सौरव रविवार शाम को बाइक पर सवार होकर गांव महमदपुर में अपने मित्र से मिलने जाने की बात कहकर घर से गया था लेकिन कई घंटों बाद भी जब वह वापस नहीं लौटा। तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की लेकिन सुराग नहीं लगा। इसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को भी दी। इधर सोमवार सुबह राहगीरों ने रबूपुरा झाझर मार्ग पर महमदपुर गांव के पास सड़क किनारे एक शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को दी। शव की पहचान उसके घरवालों ने सौरव पुत्र खचेडू के रूप में की। उसके चेहरे और अन्य जगह गंभीर चोट के निशान थे और पास में ही उसकी बाइक पड़ी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम को भेजने लगी लेकिन मृतक के परिजनों के अनुरोध पर बगैर पोस्टमार्टम के ही अंतिम संस्कार करा दिया।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024