Noida: थाना दनकौर क्षेत्र में स्थित कनारसी के जंगल में रविवार देर रात शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई और परिजनों को सूचना दी। परिजन जहां हत्या की आशंका जता रहे हैं, वहीं पुलिस दुर्घटना बताकर जांच की बात कर रही है।
जानकारी के मुताबिक दनकौर पुलिस को सूचना मिली कि बनारसी से चचुला जाने वाले मार्ग पर एक व्यक्ति मृत अवस्था में सड़क पर पड़ा है। पास में एक मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त अवस्था में पड़ी हुई है। जिससे प्रतीत हो रहा है किसी वाहन द्वारा टक्कर मार दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान सोहित पुत्र महेश निवासी ग्राम अस्तौली के रूप में की है। इसके साथ ही पुलिस द्वारा पंचायतनामा की कार्रवाई की जा रही है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024