Noida: थाना नॉलेज पार्क के सेक्टर 150 में सड़क किनारे मृत गाय मिलने से हड़कंप मच गया। किसानों का आरोप है फार्म हाउस संचालकों ने 2 गौवंश को पीटा जिससे 1 की मौत हा गयी। वहीं 1 गोवंश गंभीर रूप से घायल है।किसानों का आरोप है कि फॉर्महाउस के पास गाय चरने जाती है। जिसके विरोध में गौवंश को पीटा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की।
सैनिक फार्म हाउस के पास मिलीं गायें
थाना प्रभारी नॉलेज पार्क ने बताया कि शुक्रवार को थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के अंतर्गत सैनिक फार्म हाउस, ग्राम गढ़ी समस्तीपुर में एक गाय के मृत अवस्था में पडे होने की सूचना मिली। सूचना मिलने पर थाना नॉलेज पार्क पुलिस द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी की गई।
बीमारी से हुई गाय की मौत
इस पर पता चला कि काली गाय जो मरी पड़ी है, उसके शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं है। जिसकी मृत्यु किसी बीमारी या प्राकृतिक रूप से हुई है। सफेद रंग की गाय को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उसके जो चोट के निशान है वह सड़क किनारे लगे हुए तार या बैरिकेटिंग में मुँह लगने के कारण आई है। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत नही होता है कि किसी के द्वारा गाय को मारा गया है। जांच और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में 4 दिन से लापता युवती का शव हिंडन नदी में मिला है, जिससे आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। वहीं, बीमारी से तंग आकर नहर में कूद कर आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है।
घर पर छोड़ गई थी सुसाइड नोट
जानकारी के मुताबिक ईकोटेक थर्ड थाना क्षेत्र के कुलेसरा की रहने वाली शिवानी (19) टीबी ट्यूमर की बीमारी से ग्रसित थी। शिवानी 26 अक्टूबर को घर से निकल गई थी। इसके साथ ही घर पर नोट छोड़ गई, जिसमें लिखा था मुझे दुनिया में ढूंढने की जरूरत नहीं है। परिवार वालों ने लापता शिवानी को आसपास काफी तलाश किया लेकिन कहीं सुराग नहीं मिला। इस पर सूचना पुलिस को दी।
सोमवार को नदी में मिला शव
पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी। इसी बीच सोमवार को हिंडन नदी में युवती का शव मिलने की पुलिस को सूचना मिली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस परिवार के लोगों से युवती की पहचान कराई तो शिनाख्त शिवानी के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।
Noida: थाना दनकौर क्षेत्र में स्थित कनारसी के जंगल में रविवार देर रात शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई और परिजनों को सूचना दी। परिजन जहां हत्या की आशंका जता रहे हैं, वहीं पुलिस दुर्घटना बताकर जांच की बात कर रही है।
जानकारी के मुताबिक दनकौर पुलिस को सूचना मिली कि बनारसी से चचुला जाने वाले मार्ग पर एक व्यक्ति मृत अवस्था में सड़क पर पड़ा है। पास में एक मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त अवस्था में पड़ी हुई है। जिससे प्रतीत हो रहा है किसी वाहन द्वारा टक्कर मार दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान सोहित पुत्र महेश निवासी ग्राम अस्तौली के रूप में की है। इसके साथ ही पुलिस द्वारा पंचायतनामा की कार्रवाई की जा रही है।
Noida: सेक्टर-142 थाना क्षेत्र स्थित एक आईटी कंपनी में युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया। युवती का शव उसी के कार्यालय में मिला है। 27 साल की युवती ने कुछ दिन पहले ही नौकरी छोड़ अपना बिजनेस शुरू किया था। युवती ने सॉफ्टवेयर डेवलेपमेंट यानि आईटी फर्म का स्टार्टअप किया था। लेकिन बिजनेस शुरू करने के कुछ महीने बाद युवती का शव उसी के कार्यालय गोफर्स लैब टेक में मिला। अभी तक घटनास्थल से सुसाइड नोट नहीं मिला। जिसके चलते अभी तक ये साफ नहीं हो पाया कि ये हत्या या फिर आत्महत्या। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है।
Noida: थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में देर रात एक शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त करवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसके साथ ही व्यक्ति की मौत के कारण का पता लगाई जा रही है। आशंका जताई जा रही है किसी ने हत्या कर शव सड़क पर फेंक दिया है।
मृतक के सिर और गले पर चोट के निशान
जानकारी के मुताबिक थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के अंतर्गत जेपी अमन से ग्राम कुंडली की ओर जाने वाले रास्ते के पास पुलिया पर देर रात व्यक्ति का शव मिला है। जिसके गले व सिर में चोट के निशान हैं। व्यक्ति की पहचान मूलरूप से छत्तीसगढ़ के रहने वाले नंदराम (60)के रूप में हुई है। नंदराम कुंडली में किराए पर अपने परिवार के साथ रहकर मजदूरी करता था। थाना नॉलेज पार्क पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी
थाना नॉलेज प्रभारी ने बताया कि मौके पर फोरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल का मुआयना किया। आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को चेक किया जा रहा है। सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच की जा रही है। घटना के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया है।
नोएडा थाना सेक्टर 39 के बोटैनिकल गार्डन के पास एक विदेशी महिला के शव के मिलने से हड़कंप मच गया। जानकारी मिलने पर पुलिस ने अचेत अवस्था में मिली अज्ञात महिला को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया।
लोग बोले पैसे मांग कर करती थी जीवनयापन
अज्ञात महिला की उम्र 55 साल बताई जा रही है। पुलिस ने जब आस-पास के लोगों ने महिला के विषय में छानबीन की, तो पता चला कि यह महिला पिछले काफी दिनों से बोटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन के आस-पास रहकर आने-जाने वाले लोगों से पैसे मांगकर जीवनयापन करती थी। पुलिस ने अज्ञात महिला के शव का पंचायतानामा भरकर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। मृतका के शरीर पर कोई जाहिरा चोट के निशान नही है। पुलिस ने बताया है कि पहली नजर में देखने पडर मृतका पहाड़ी/नेपाली मूल की प्रतीत हो रही है। शव की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे है।
पुलिस ने क्या कहा?
नोएडा सेक्टर 39 के थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को सोमवार रात सूचना मिली कि बोटैनिकल गार्डन के पास एक अज्ञात महिला ‘डिवाइडर’ पर बेहोशी की हालत में पड़ी है। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस हर पहलु पर जांच कर रही है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024