Greater Noida: थाना ईकोटेक फर्स्ट क्षेत्र में स्थित गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में पानी की टंकी में महिला का शव मिला है। इस सूचना पर आस पास मचा हड़कंप गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। वहीं, जिम्स का कर्मचारी है महिला का पति फरार है, जिसके तालाश पुलिस कर रही है। हत्या कर शव टंकी में फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है।
महिला का पति है चतुर्थ कर्मचारी
ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर शिव हरी मीणा ने बताया कि सोमवार को पीआरवी कंट्रोल से सूचना प्राप्त हुई कि गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय एम छत्रावास की छत पर बने सीमेंटेड पानी के टैंक में एक महिला का शव पड़ा है। सूचना पर थाना ईकोटेक प्रथम पुलिस द्वारा मौके पर जाकर जांच की गई तो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की पत्नी का शव मिला।
पति-पत्नी में हुआ था झगड़ा
पड़ोसियों ने जानकारी दी कि कल रात 3 बजे तक पति पत्नी में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। अक्सर आपस में झगड़ते रहते थे। मृतक महिला का पति मौके से फरार है। मृतक महिला के परिजनों से तहरीर प्राप्त कर केस दर्ज किया गया है। शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। फील्ड यूनिट द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है। सभी बिन्दुओं पर गहनता से जांच कर शीघ्र घटना का अनावरण किया जायेगा।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024