Greater Noida: अक्सर आपने पति की प्रताड़ना से तंग होकर पत्नी को थाने पहुंचते देखा और सुना होगा। लेकिन दनकौर कस्बे में इसके बिल्कुल विपरीत घटना सामने आई है। कस्बे के एक युवक ने पत्नी की पिटाई से परेशान होकर थाने पहुंच गया और शिकायत दी।
10 साल पहले हुई थी शादी
जानकारी के मुताबिक दनकौर कस्बा निवासी परचून की दुकान चलाने वाला दुकानदार शनिवार को कोतवाली पहुंचा। पत्नी की पिटाई से प्रताड़ित पति पुलिस के सामने रोने लगा। पहले पुलिस ने पति को शांत किया और उसकी समस्या सुनी। दुकानदानर ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 10 साल पहले हुई थी और दो बच्चें भी हैं। वह कस्बे में परचून की दुकान चलाता है।
दिनभर की कमाई छीन लेती है पत्नी
पत्नी दिनभर की कमाई को छीन लेती है। जब वह विरोध करता है तो पत्नी पिटाई करती है। आगे बताया कि जब वह शनिवार को वह दुकान से घर पर गया तो पत्नी ने जेब से रुपये निकाल लिए। उसने विरोध किया तो डंडे से पिटाई कर दी। जिससे उसके शरीर के कई हिस्सों पर चोटें आई हैं।
पुलिस ने कराया समझौता
वहीं दुकानदार की शिकायत सुनने के बाद पुलिस ने पत्नी को भी बुलाया और फटकार लगाई। पत्नी ने पुलिस को बताया कि उसका पति शराब का आदी है। दुकान से कमाए हुए रुपये को नशे में उड़ा देता है। पुलिस का कहना है कि पति और पत्नी के बीच समझौता हो गया है।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में तेज रफ्तार वाहन का कहर एक जिंदगी झिन जाने का कारण बन गया है। तेज रफ्तार ट्रक से कुचलकर एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई है। मौके पर मौजूद लोगों की जानकारी पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
तेज रफ्तार ने झीन ली जिंदगी
ग्रेटर नोएडा के दनकौर कस्बे के रीलखा रोड पेट्रोल पंप के पास एक भीषण एक्सीडेंट हो गया। जिसमें एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई है। व्यक्ति की मौत ट्रक के नीचे आने से हुई है। भीषण एक्सीडेंट की वजह से हुई दर्दनाक मौत को देखकर लोगों में अफरा-तफरी मच गई। हड़कंप के बीच भीड़ ने पुलिस को सूचना की जानकारी दी।
पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
दनकौर कस्बे के रीलखा रोड पर सोमवार को एक ट्रक की चपेट में आकर व्यक्ति की मौत हुई है। जिसकी पहचान दीपक कश्यप के तौर पर हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो जन सुविधा केंद्र के संचालक के तौर पर काम करता था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मौजूदा लोगों ने बताया कि सोमवार की दोपहर दीपक कश्यप किसी काम से रीलखा रोड पर पैदल जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार ट्रक ओवरलोड ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। स्थानीय लोगों ने तुरंत चालक को पकड़ लिया। जिसके बाद भीड़ ने आरोपी चालक को पुलिस को हवाले कर दिया।
मौत की सूचना पर परिवार में पसरा मातम
बताया जा रहा है कि एक्सीडेंट के बाद पीड़ित की मदद के लिए कोई आगे नहीं आया। लोग तमाशा देखते रहे और पुलिस का इंतजार करते रहे। जब पुलिस पहुंची, तो उसे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टर्स ने जांच के बाद एक्सीडेंट पीड़ित को मृत घोषित कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतक दीपक चार बहनों का इकलौता भाई था और अपने परिवार का अकेला कमाने वाला व्यक्ति था। उसके पिता की कई साल पहले मृत्यु हो चुकी है। दीपक की मौत की खबर सुनकर परिवार में मातम का माहौल है। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस ने क्या कहा
हादसे को लेकर कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह ने मीडिया से कहा कि मृतक के परिजनों ने चालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शिकायत की है। शव का पंचनामा कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। स्थानीय लोगों ने ओवरवेट ट्रक की बात भी कही है। जिसको लेकर लोग नाराजगी जता रहे हैं। उनका कहना है कि इस वजह से लगातार हादसे हो रहे हैं।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में लगे मेले में युवकों ने उत्पात मचाने से हड़कंप मच गया। दनकौर क्षेत्र में लगे गुरु द्रोण मेले में गुरुवार की शाम को दो युवक हुड़दंग मचा रहे थे। पुलिस के समझाने पर भी नहीं मानने पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। मेले में हुड़दंग और लाठीचार्ज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि पुलिसकर्मी दोनों युवकों पर ताबड़तोड़ लाठियां बरसा रहे हैं।
दनकौर के रहने वाले युवक कर रहे थे झगड़ा
पुलिस के मुताबिक, कस्बा दनकौर में चल रहे मेले में 2 युवक हुड़दंग करते हुये झगड़ा रहे थे। मेले में मौजूद पुलिस बल द्वारा समझाने पर भी नहीं माने। जिस कारण मेले का माहौल खराब हो रहा था। मेले में मौजूद बच्चे/महिलाएं भयभीत हो रही थी। शांति और कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये पुलिस द्वारा दोनों युवकों मनीष और रितिक को हिरासत में ले लिया। दोनों युवक दनकौर के ही रहने वाले हैं। इसके बाद दोनों युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022ठंड से ठिठुरा उत्तर भारत, पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, UP में रेड अलर्ट
January 04, 2023