आप भी हैं दंगल के शौकीन तो हो जाइए तैयार, 16 अक्टूबर से नोएडा में पहलवानों का मेला

Noida: 16 अक्टूबर से इस बार पहलवानों का मेला लगने जा रहा है। हर साल की तरह इस साल भी ऋषि पाल मेमोरियल ट्रस्ट की तरफ से ऋषि पाल गोल्ड का आयोजन होने जा रहा है। पहलवानों का मेला ऋषि पाल क्रीड़ा स्थल पर होगा। कई राज्यों के पहलवान इस मेले में जोर शोर से शिरकत करते हैं। जिसमें जीतने वाले पहलवानों को लाखों का ईनाम दिया जाता है। कुश्ती के इस प्रतियोगिता में 150 से ज्यादा पहलवान अखाड़े में अपना दम-खम दिखाते नज़र आएंगे।

हर वर्ग के पहलवान करेंगे प्रतिभाग

प्रतियोगिता में हर साल की तरह बच्चे, महिला और पुरुष प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता के निर्णय के लिए एक पूरी टीम बनाई गई है। आपको बता दें ये दंगल दिवंगत किसान नेता ऋषिपाल की याद में हर साल नया बांस में आयोजित किया जाता है।

By Super Admin | October 04, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1