Noida: जिले में नशा माफियाओं के खिलाफ पुलिस और प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है। इसी कड़ी में रविवार को दादरी थाना पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने मिलकर अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी है।
पंजाब मार्का की 480 पेटी शराब बरामद
जानकारी के मुताबिक दादरी पुलिस और आबकारी विभाग की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक कैंटर से भारी मात्रा में शराब की तस्करी की जा रही है। इसके बाद पुलिस ने मुखबिर द्वारा बताए गए कैंटर की घेराबंदी करने के लिए चेकिंग शुरू की। दादरी पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने थाना क्षेत्र के बील कट के पास चेकिंग के दौरान एक कैंटर को पकड़ लिया। चालक पुलिस को देखते ही चालक कैंटर को छोड़कर फरार हो गया। इसके बाद टीम ने जांच की तो कैंटर में शराब की 480 पेटियां बरामद हुई। यह शराब अलग-अलग ब्रांड की पंजाबी मार्का की शराब थी।
तस्करों की तलाश जारी
दादरी थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि एक कैंटर से बड़ी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी है। जिसकी कीमत करीब 60 लाख रुपए है। कैंटर का चालक मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024