Noida: नोएडा के थाना दादरी पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। टीम ने 25 हजार के इनामी गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से 7 तमंचे, 1 पौनी, 1 अद्दा और 1 आधा बना हुआ तमंचे के साथ ही 1 लोहा गर्म करने की भट्टी आदि बरामद हुई है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
जानें पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, 17 अप्रैल को थाना दादरी पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत वांछित बदमाश जावेद उर्फ जाबर को गिरफ्तार किया गया है, जिसकी तलाश पुलिस टीम को लंबे समय से थी। लेकिन बदमाश पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ रहा था, जिसके चलते उसके ऊपर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने साथी के साथ मिलकर अवैध तमंचे बनाता था। उसके बाद मोटी रकम में उन तमंचों को बेच देता था।
अवैध शस्त्र बरामद
पुलिस टीम के मुताबिक, बदमाश जावेद के पास से 7 तमंचे, 1 पौनी, 1 अद्दा और 1 आधा बना हुआ तमंचा के साथ ही 1 लोहा गर्म करने की भट्टी आदि बरामद हुई है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है। इसके साथ ही पुलिस टीम का कहना है कि जिले में दूसरे चरण में मतदान किया जाएगा। इसी दौरान कोई भी घटना न घटे, जिसके चलते लगातार अभियान चलाया जा रहा है। ये अभियान होली से पहले शुरू हुआ था,जोकि चुनाव तक जारी रहेगा।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024