गौतमबुद्धनगर: दादरी थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने हत्या का प्रयास करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने वांछित आरोपी संतराम को दादरी बाईपास से गिरफ्तार किया है। मुकदमें के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
चाकू से किया था हमला:
जिले की दादरी थाना पुलिस ने रविवार को लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया। बता दें कि आरोपी ने पीड़ित के ऊपर चाकू से वार किया था। जिसके बाद पीड़ित ने शनिवार को दादरी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148 व 307 में मुकादमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
Greater Noida: कुछ दिन पहले दादरी के बंबावड़ गांव में लोकसभा चुनाव में हार-जीत को लेकर हुए विवाद में सपा समर्थकों की पिटाई से घायल भाजपा समर्थक की सोमवार को अस्पताल में मौत हो गई। भाजपा समर्थक बंबावड़ गांव निवासी फिरे उर्फ धीरेंद्र सिंह की मौत के बाद गांव में माहौल संवेदनशील हो गया हैं। वहीं, इस मामले में चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मांगेराम और दर्शन को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
15 अप्रैल को दो पक्षों में हुई थी मारपीट
बता दें कि 15 अप्रैल की शाम को धीरेंद्र की दर्शन समेत अन्य से लोकसभा चुनाव में हार-जीत को लेकर बहस हो गई थी। विवाद बढ़ने पर दर्शन पक्ष के लोगों ने धीरेंद्र पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया था। जिसमें धीरेंद्र बुरी तरह घायल हो गए थे। घायल धीरेंद्र उर्फ फिरे को रेलवे रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां हालत गंभीर होने पर दो दिन पहले कासना स्थित राजकीय आयुर्वेद विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान सोमवार को धीरेंद्र उर्फ फिरे ने दम तोड़ दिया। सोमवार की शाम धीरेंद्र की मौत की खबर पहुंचते ही गांव में माहौल संवेदनशील हो गया।
गांव में संवेदनशील माहौल
इस घटनाक्रम के बाद पुलिस अधिकारी सतर्क हो गए हैं। स्थानीय पुलिस पीड़ित परिवार के साथ संपर्क में रहने के निर्देश दिए गए हैं। पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने दर्शन, मांगेराम, आजाद और रोहित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। मामले में मांगेराम और दर्शन को गिरफ्तार कर लिया गया था। जबकि जबकि आजाद व रोहित फरार हो गए थे।
Greater Noida: रीलबाजों पर हो रहे एक्शन के बाद भी युवाओं में सोशल मीडिया पर वायरल होने का शौक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। ग्रेटर नोएडा के थाने इस रीलबाजी के शौक से बुरी तरह प्रभावित दिख रहे हैं। बीते दिनों ग्रेटर नोएडा पुलिस को चुनौती देते कई वीडियो सामने आए थे, तो अब दादरी थाने का भी एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
रील बनाने की लिस्ट में शामिल हुआ दादरी थाना
कोतवाली में रील बनाने का शौक बीते कई दिनों से युवाओं में देखा जा रहा है। ग्रेटर नोएडा के कई थाने इसका पहले ही शिकार हो चुके हैं और अब इसकी जद में दादरी थाना भी आ गया है। जहां दो युवकों ने पुलिस एक्शन के डर को नजरअंदाज करके रील बनाई और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।
पुलिस को चुनौती दे रहे रीलबाज!
दादरी कोतवाली में बनाई गई रील सोशल मीडिया पर काफी शेयर की जा रही है। वीडियो में डायलॉग लगाया गया है कि 'तुम कानून तोड़ रहे हो' तो दूसरी आवाज आती है 'पुरानी आदत है यू-ऑनर' तो दूसरी वीडियो में ‘जहां मेटर बने वहां पहुंच पड़े’ गाना बज रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों की तरफ से एक्शन लेने की बात कही गई है। वैसे आपको बता दें, इससे पहले ग्रेटर नोएडा की अन्य कोतवाली से ऐसे ही मामले सामने आ चुके हैं। जिसपर पुलिस ने एक्शन लिया और जुर्माना भी लगाया। लेकिन युवकों के सिर पर चढ़ा रीलबाजी का नशा उतरने का नाम नहीं ले रहा है।
दिल्ली और नोएडा में झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से छुटकारा मिला। लेकिन ग्रेटर नोएडा के दादरी से बारिश की वजह से झुग्गी में रहने वाले पति-पत्नी की मौत की खबर सामने आई है। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दंपत्ति के शरीर को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
झुग्गी में रहने वाले पति-पत्नी की हुई मौत
ग्रेटर नोएडा में बीती बुधवार की रात काफी बारिश हुई। जिससे दादरी कोतवाली क्षेत्र के रेलवे रोड पर एक प्लॉट की चारदीवारी गिर गई। प्लॉट के बगल में झुग्गी स्थित थी। इसलिए चारदीवारी गिरने की वजह से प्लॉट के बगल में स्थित झुग्गी में सो रहे पति पत्नी की मृत्यु हो गई।
कबाड़ बीनने का काम करते थे पति-पत्नी
बताया जा रहा है कि 72 साल के अब्दुस सबूर अपनी पत्नी अमिना खातून ( 50) के साथ कटहैरा रोड पर झुग्गी में रहते थे। दोनों पति-पत्नी कबाड़ बीनते थे। बीती बुधवार की रात को मूसलाधार बारिश की वजह से झुग्गी के बगल के एक प्लॉट की चारदीवारी रात करीब 12 बजे झुग्गी पर गिर गई। जिसमें पति पत्नी दब गए। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद दोनों को मलबे से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित बताया। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जानकारी के मुताबिक, मौजूदा समय तक इस मामले में पुलिस को कोई लिखित एफआईआर नहीं दी गई है।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा दादरी कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। जीटी रोड स्थित मिहिर भोज बालिका इंटर कॉलेज के सामने तालाब में डूब कर एक बच्चे की मौत हो गई पुलिस शव को पुलिस पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है।
मिहिर भोज कॉलेज के सामने हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक दादरी के नई आबादी के रहने वाला 11 वर्षीय समीर अन्य बच्चों के साथ करीब 8:00 बजे मिहिर भोज कॉलेज के सामने तालाब के पास गया था। तभी समीर का पैर फिसल गया और वह तालाब के गहरे पानी में चला गया। समीर को डूबता हुआ देख अन्य बच्चों ने परिजनों को जानकारी दी मौके पर पहुंचे परिजन और अन्य स्थानीय लोगों ने तालाब से बच्चे को निकाला और अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने समीर को अमृत घोषित कर दिया।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022