Noida: दादरी एनटीपीसी से प्रभावित 24 गावों के किसान और महिलाएं तीन दिन से सेक्टर 24 स्थित एनटीपीसी मुख्यालय के बाहर धरने पर बैठे हैं। कड़ाके की ठंड में दिन-रात टेंट के नीचे बैठी 15 महिलाओं की अचानक तबीयत बिगड़ गई। सभी महिलाओं को तत्काल सेक्टर 39 जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है।
तीन दिनों से धरने पर बैठे हैं किसान
बता दें कि समान मुआवजा, स्थानीय लोगों के लिए समान रोजगार की मांग को लेकर किसानों ने एनटीपीसी भवन के बाहर 18 दिसंबर को डेरा डाला था। मांगों को लेकर अधिकारियों और किसानों के बीच कई घंटे तक बैठक चली लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। इसके बाद किसानों के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं एनटीसीपी के बाहर टेंट लगाकर धरने पर बैठे हैं।
अब तक 40 महिलाओं की बिगडी तबीयत
रजाई और कंबल कम होने और खुले आसमान में सोने पर ठंड लगने से महिलाओं की लगातार तबीयत बिगड़ रही है। अबतक 40 महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है। एनटीपीसी के बाहर किसान जमीन अधिग्रहण केस मामले में सामान मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
Noida: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया ने साथियों सहित भेंट कर उन्हें दादरी विधानसभा के एनटीपीसी दादरी गेट पर लगने वाली "वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी" की भव्य मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में आमंत्रित किया।
दादरी विकास कार्यों को शुरु कराने का किया अनुरोध
मुख्यमंत्री से दादरी से बिसाहड़ा ,प्यावली होते हुए निधवाली तक मार्ग का नवनिर्माण व चौड़ीकरण आग्रह किया। इसके साथ ही मिहिरभोज पी.जी. कॉलेज में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत जारी विषयगत गाइड लाइन के क्रम में अनुदानित विद्यालयों में भी विभिन्न परियोजनाओं की स्थापना सुनिश्चित कराने की मांग की।
इन लोगों ने सीएम से की मुलाकात
नोएडा महानगर भाजपा अध्यक्ष मनोज गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख निशान्त सिसौदिया, विचित्र तोमर, राकेश राणा, जिला पंचायत सदस्य मनोज सिसौदिया, रिंकू प्रधान, नरेन्द्र प्रधान, भीष्म प्रधान आदि ने सीएम से मुलाकात की।
Noida: कई दिनों से धरने पर बैठे 105 गावों के किसानों ने मांगे पूरी ने होने पर दादरी एनटीपीसी और नोएडा प्राधिकरण की शव यात्रा निकालने की चेतावनी दी है। किसान नेता सुखबीर खलीफा ने शव यात्रा निकालने का ऐलान किया है। सुखबीर खलीफा ने कहा कि किसानों की मांगें नहीं माने जाने पर हजारों की तादात में किसान एनटीपीसी भवन के सामने एकत्रित और इसके बाद शव यात्रा निकाली जाएगी। किसानों ने कहा कि प्राधिकरण ने जल्द ही उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो सेक्टर 24 एनटीपीसी भवन के सामने से होकर नोएडा प्राधिकरण तक शव यात्रा निकाली जाएगी।
एनटीसीपी के बाहर कई दिनों जारी है धरना
काफी दिनों से किसान नोएडा प्राधिकरण और एनटीपीसी भवन के बाहर बैठकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। किसान बढ़ा हुआ मुवावजा, स्थानीय लोगो को रोजगार, दस पर्सेंट का प्लॉट, आबादी का पूर्ण निस्तारण स्वास्थ सुविधाएं को लेकर धरने पर बैठे हैं। किसानों का कहना है कि जब तक उनकी ये मांगें पूरी नहीं होगी तब तक उनका विरोध जारी रहेगा। प्रशासन को किसानों की मांगों को मानना ही होगा।
Noida: राष्ट्रपति महात्मा गांधी और लालबाहुदर शास्त्री की जयंती आज देशभर में धूमधाम से मना जा रहा है। महात्मा गांधी की 155वीं जयंती पर स्वच्छता ही सेवा के रूप में मनाया जा रहा है। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि जिस भारत का सपना गांधी जी और देश की महान विभूतियों ने देखा था, वो सपना हम सब मिलकर पूरा करें। पीएम मोदी ने कहा कि आज 2 अक्टूबर के दिन मैं कर्तव्यबोध से भी भरा हुआ हूं और उतना ही भावुक भी हूं। आज स्वच्छ भारत मिशन की यात्रा 10 साल के मुकाम पर पहुंच चुकी है। बीते पखवाड़े में देश भर में करोड़ों लोगों ने 'स्वच्छता ही सेवा' कार्यक्रमों में हिस्सा लिया है। 'सेवा पखवाड़ा' के 15 दिनों में देशभर में 27 लाख से ज्यादा कार्यक्रम हुए हैं। जिनमें 28 करोड़ से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया।
दादरी एनटीपीसी में दी गई श्रद्धांजलि
वहीं, नोएडा में भी गाधी जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। एनटीपीसी दादरी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (दादरी) केसी मुरलीधरन और एनटीपीसी दादरी के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दोनों महापुरुषों के छाया चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रदांजलि दी गई। मुरलीधरन ने एनटीपीसी के कर्मचारियों एवं टाउनशिप निवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी के जीवन पर प्रकाश डाला और गांधी जी के आदर्शों को अनुकरण करने के लिए आह्वान किया। जिसमे स्वच्छता भी एक अहम आदर्श रहा है। इसके साथ ही एनटीपीसी दादरी टाउनशिप में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए एवं सतर्कता पर ध्यान रखने के लिए एक स्वच्छता एवं सतर्कता शपथ के सी मुरलीधरन द्वारा दिलाई। कार्यक्रम के अंतर्गत ईएमजी विभाग द्वारा पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए पौधारोपण किया गया और टाउनशिप में स्थित दुकानदारों को कपड़े के बैग बाटे गये।
नोएडा को स्वच्छ और हरित बनाए रखने का लिया प्रण
इसी तरह सेक्टर 6 स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान सभी स्टाफ एवं कर्मचारियों ने बापू के दिखाए मार्ग का अनुसरण करने तथा स्वच्छता ही सेवा का मार्ग अपनाते हुए नोएडा को स्वच्छ और हरित बनाए रखने का प्रण लिया।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022