थाना दादरी पुलिस ने लिफ्ट लेकर धोखाधड़ी करने वाला 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। बीते रविवार यानी कि 5 मई को थाना दादरी पर तहरीर दी गयी थी। शिकायत दर्ज कराई गई थी कि अभियुक्तगण द्वारा वादी से 72,200/- रूपये ले गए। वादी द्वारा पैसे मांगने पर वापस न करने के सम्बन्ध मे थाना दादरी पुलिस द्वारा तत्काल मामला पंजीकृत कराया गया था ।
बरामद हुए 50 हजार
पुलिस को घटना से सम्बन्धित 50 हजार रूपये, 1 कार और 1 नाजायज तमंचा साथ ही ही एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है।
गिरफ्तार हुए अभियुक्तों का विवरण
अपराध करने का तरीका
अभियुक्तगण भोले भाले लोगो को विश्वास मे लेकर उनके साथ धोखा-धड़ी की घटनाएं करते है । 04-05 दिन पहले अभियुक्तों द्वारा जारचा मोड दादरी से एक व्यक्ति को इसी गाडी में बैठा लिया और उस व्यक्ति से अभियुक्तों ने अपने आप को क्राइम ब्रांच को होना बताया और ये भी बताया कि नोएडा में 40,000 हजार रुपया नकली मिला है और उस व्यक्ति से उसके रुपये नकली तो नही है।
चैक करने के नाम पर ले लिये और उसका पैसा अभियुक्तों ने अपने पास रखकर उस व्यक्ति से कहा कि तुम्हारा पैसा तुम्हारे थैले में रख दिया है और आगे चलकर हम लोगो ने उस व्यक्ति को शाहपुर के पास उतार दिया और अभियुक्त गाडी लेकर भाग गये थे, और अभियुक्तों ने उन रूपयो मे से शमशाद को 35,000/- रू0 व अश्वनी उर्फ अंकित को 20,000/- रू0 व मिथलेश को 15,200/- रू0 मिलकर आपस में बांट लिये थे जिनमें से अभियुक्तों ने कुछ पैसे आपस में मौज मस्ती में खर्ज कर लिए है। अभियुक्त इसी तरह से लोगो के साथ धोखाधडी करके ठगते है यदि लोग अभियुक्तों को इस तरीके से रुपये नही देते है तब अभियुक्तों द्वारा उनसे लूटपाट करते है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024