दिल्ली से नोएडा आने वाले DND पर शुक्रवार को जाम देखने को मिला। इस जाम में सैकड़ों गाड़ियां फंसी रही। काफी समय तक लगे रहे इस जाम ने ट्रैफिक व्यवस्था पर सवाल खड़े किए।
दिल्ली से नोएडा आने वाले DND लगा लंबा जाम
दिल्ली से नोएडा आने वाले DND पर लगे जाम में अनगिनत गाड़ियां, तमाम स्कूलों की बसें और एम्बुलेंस फंसी दिखाई दी। इस जाम को लेकर नोएडा ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान कुछ समय के लिए यातायात रोका गया था। जिसे यातायात पुलिस कर्मियों द्वारा सुचारू रूप से लगातार संचालित किया जा रहा है।
राज्यपाल आनंदीबेन ने किया था शारदा यूनिवर्सिटी का दौरा
मीडिया जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल शुक्रवार को दोहपर 3 बजे ग्रेटर नोएडा की शारदा यूनिवर्सिटी का दौरा किया था। जिसके चलते ट्रैफिक पुलिस ने कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किए और कुछ समय के लिए डायवर्सन की ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की थी। लोगों को असुविधा से बचाने के लिए ट्रैफिक विभाग ने वैकल्पिक मार्गो का प्रयोग करने की सलाह दी थी। लेकिन DND पर भीषण ट्रैफिक देखने को मिला। हालांकि, ट्रैफिक पुलिसकर्मियों द्वारा सुचारू रूप से लगातार संचालित किया जा रहा है l
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024