Cyber Crime: बिजली कनेक्शन काटने का मैसेज भेजकर बैंक खाते से उड़ाए 27 लाख रुपये

Noida: साइबर अपराधी ठगी करने का अलग-अलग तरीके अपना कर लोगों की कमाई हड़प ले रहे हैं। ऐसा ही कुछ मामला नोएडा में सामने आया है। यहां साइबर ठगों ने बिजली कनेक्शन काटने का डर दिखा कर लाखों रुपए एक व्यक्ति के अकाउंट से उड़ा दिए।
दरअसल नोएडा सेक्टर 39 में रहने वाले पूर्ण चंद्र जोशी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 6 मार्च को उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया, जिसमें बिजली बिल अपडेट करने के बात लिखी हुई थी। इसके साथ ही बिजली बिल अपडेट न होने पर कनेक्शन काटने की बात कही गई थी।

पूर्ण चंद जोशी ने बताया कि उसने जब मैसेज किए गए नंबर पर फोन किया तो जालसाज मैं थोड़ी देर में बिल अपडेट करने के बात कही और कुछ प्रक्रिया अपनाने को कहा। इसके साथ ही फोन पर बैंक से जुड़ी सारी जानकारी ले ली और फोन में एक ऐप डाऊनलोड करवाया। ऐप डाउनलोड करते ही एक एकाउन्ट से 2 लाख और दूसरे अकाउंट से 25 लाख रुपये कट गये। शिकायतकर्ता ने बताया जब वह दोबारा उस नंबर फोन किया तो बंद मिला। साइबर क्राइम थाने की प्रभारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर जाँच शुरू कर दी है।

By Super Admin | September 04, 2023 | 0 Comments

पुलिस कमिश्नर ने 3 पुलिस चौकियों का किया उद्घाटन, कहा-ग्रेनो में अपराध पर लगेगा अंकुश


Greater Noida: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने एक कदम बढ़ाया है। इसके तहत पुलिस कमिश्नर ने शनिवार को तीन नवनिर्मित पुलिस चौकियों का उद्घाटन किया। पुलिस कमिश्नर ने कासना थाना क्षेत्र में जिम्स, साइट 5 और सिरसा पुलिस चौकियों का उद्घाटन किया।


पीड़ितों की त्वरित सुनवाई होगी


उद्घाटन के मौके पर कमिश्र लक्ष्मी सिंह ने कहा कि इन पुलिस चौकियों के शुरू होने से क्षेत्र में पुलिस की गश्त बढ़ेगी। इसके साथ ही अपराध पर प्रभावी रूप से अंकुश लगेगा। नई पुलिस चौकियों में तैनात पुलिसकर्मी गांव और औद्योगिक क्षेत्र में रहने वाले लोगों को तत्काल पुलिस सहायता प्राप्त होगी। आसपास के सभी नागरिकों, पीड़ितों और महिलाओं और बच्चों की त्वरित सुनवाई होगी।


नई चौकियों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात


पुलिस कमिश्नर ने कहा कि नई चौकियों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर का विस्तार हो रहा है और नए सेक्टरों में लोग रहने आ रहे हैं। यहां नए स्कूल भी स्थापित हो रहे हैं, एसे में पुलिस की बुनियादी ढांचा भी विस्तार के साथ गति बनाए रखना जरूरी है।


इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त आनंद कुलकर्णी, अपर पुलिस आयुक्त बबलू कुमार ,पुलिस उपायुक्त साद मियां खान ,अपर पुलिस उपायुक्त अशोक कुमार सिंह, थाना कासना के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार शुक्ला सहित भारी संख्या में पुलिस के अधिकारी मौजूद थे।

By Super Admin | November 18, 2023 | 0 Comments

नोएडा पुलिस अलर्ट, अपराध रोकने के लिए अभियान चलाकर की वाहनों की चेकिंग


Noida: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अलर्ट हो गई है। गौतम बुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर नोएडा में जगह-जगह पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार देर रात को नोएडा डीसीपी हरिश्चंद्र के निर्देश पर फेज वन थाना क्षेत्र में पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया।


पुलिस ने संदिग्ध वाहनों को रोककर चालकों पूछताछ की। पुलिस ने आने-जाने वाले संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ की। पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि गाड़ियों पर ब्लैक फिल्म और जाति सूचक शब्द लिखने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। भारी भरकम चालान कटने के साथ गाड़ी को भी जब्त किया जा सकता है, ऐसे में वाहन चालक ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन से बचें।

By Super Admin | December 15, 2023 | 0 Comments

ऐसे अपराध पर नकेल कसेगी CRT, सर्विलांस से डार्क जोन किए जाएंगे चिन्हित

Noida: बढ़ते अपराध को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने भी कमर कस ली है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए CRT (क्राइम रिस्पांस टीम) बनाई गई है। जो अपराधियों को पकड़ने के लिए तुरंत एक्शन लेगी।

CRT ऐसे करेगी काम

आए दिन नोएडा और ग्रेटर नोएडा की सड़कों पर अलग-अलग तरीके के अपराध होते रहते हैं। जिन पर लगाम लगाने के तमाम प्रयास के बावजूद क्राइम कम नहीं होने के नाम ले रहे। अब इस तरह के क्राइम पर क्राइम रिस्पांस टीम एक्शन लेगी। डीसीपी क्राइम शक्ति मोहन अवस्थी के नेतृत्व में क्राइम रिस्पांस टीम का गठन किया गया है। जो सूचना मिलते ही तुरंत एक्शन लेगी। ये टीम स्ट्रीट क्राइम को अंजाम देने वाले अपराधियों पर अंकुश लगाएगी। ये टीम खुद के सर्विलांस से शहर के डार्क जोन को भी चिन्हिंत करेंगे। ऐसे इलाकों को सर्विलांस के जरिए चिन्हित कर क्राइम पर नकेल कसी जाएगी।

By Super Admin | February 06, 2024 | 0 Comments

नोएडा में 13 बार में ट्रांसफर कराए 9 करोड़ 9 लाख, व्हाट्सएप ग्रुप में एड करने से हुई थी शुरुआत

साइबर क्राइम के मामले दिन पर दिन तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। कभी रिवॉर्ड तो कभी टिप देकर शेयर मार्केट में करोड़ो के लाभ की बात कहकर ऑनलाइन ठगी की जा रही है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां पर शेयर बाजार में निवेश करने पर करोड़ों का मुनाफा होने की बात कहकर साइबर जालसाजों ने नोएडा के एक व्यक्ति से 9 करोड़ 9 लाख रुपये की ठगी कर ली। पहले अपराधियों ने ऐप डाउनलोड कराया और फिर ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया। ठगी की जानकारी होने के बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत साइबर क्राइम थाने में की है।

13 बार में ट्रांसफर की 9 करोड़ 9 लाख रकम

राजीव बोथरा नाम के व्यक्ति ने पुलिस को साइबर क्राइम की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि ठगों ने पीड़ित से कुल 13 बार में रकम ट्रांसफर कराई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये ऑनलाइन ठगी किसी एक व्यक्ति के साथ शेयर ट्रेडिंग में यह शहर में अब तक की सबसे बड़ी साइबर ठगी बताई जा रही है। साइबर थाने में यह मामला दर्ज कर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड करके हुई थी शुरुआत

रजत बोथरा ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया है कि 28 अप्रैल को उन्हें एक व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड किया गया। उस ग्रुप में शेयर ट्रेडिंग के मुनाफे के बारे में बताया जाता था और एक लिंक भेजा गया, जिस पर क्लिक करने और कई स्टेप्स फॉलो करने के बाद उनके मोबाइल में एक ऐप डाउनलोड हो गया। ऐप का नाम जीएफएसएल सिक्योरिटी ऑफिशियल स्टॉक सी 80 था।

पैसे नहीं हुए विड्रा तब हुआ शक

मुनाफे की बात सुनकर राजीव बोथरा ने अपने खाते से 9.09 करोड़ ट्रांसफर किए थे। उन्होंने बताया कि राजीव ने ये रकम कुल तेरह बार में ट्रांसफर की, ट्रांसफर के दौरान राजीव ने कई बार बीच में ही पैसे को विथड्रॉ करने की कोशिश की, लेकिन पैसा नहीं निकल पाया। जिस ऐप के जरिए राजीव ने ये इन्वेस्टमेंट की वो एप्लीकेशन पैसे निकालने की अनुमति नहीं दे रहा था। इसके बाद राजीव को साइबर क्राइम का शक हुआ, लेकिन तब तक वो ठगी का शिकार हो चुके थे।

पुलिस कर रही जांच

पीड़ित राजीव ने 29 मई को एनसीआरपी पोर्टल पर घटना की शिकायत भी दर्ज कराई थी। मामले के काफी बड़े होने को लेकर पुलिस ने उन्हें बुलाकर एफआईआर दर्ज कराई। मौजूदा जानकारी के मुताबिक, फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है और कोशिश की जा रही है कि उन सभी बैंक अकाउंट को फ्रीज किया जाए जिसमें यह पैसा ट्रांसफर हुआ है।

By Super Admin | June 02, 2024 | 0 Comments

डाटा चोरी कर कंपनी को करोड़ों का कराया नुकसान, फरार चल रहे मैनेजर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Noida: नोएडा पुलिस ने अपनी ही कंपनी के साथ धोखाधड़ी करके करोड़ों का चूना लगाने वाले फरार चल रहे कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ कंपनी के निदेशके ने थाना सेक्टर 58 में मुकमा दर्ज कराया था।

कंपनी के साथ की धोखाधड़ी
नोएडा पुलिस कमिश्नरेट सेल मीडिया के अनुसार, थाना सेक्टर-58 नोएडा साईबर हेल्प टीम ने 27 सितंबर को मुशीर अहमद सिद्दकी पुत्र तसखीर अहमद निवासी एच-62, 6/एफ फजल इंकलेव पार्ट- 1 जामियानगर ओखला दिल्ली को गिरफ्तार किया है। मशीर ने कम्पनी सर्वोकोन सिस्टम लिमिटेड के सीनियर मैनेजर, सेल्स एंड मार्केटिंग (प्रोजेक्ट टेंडर्स एंड एक्सपोर्ट) ने धोखाधड़ी करके कम्पनी का डाटा चोरी कर अन्य व्यक्तियों देकर करोड़ों रूपये का नुकसान कराया था।

डाटा चोरी कर बेचा
सर्वोकोन सिस्टम लिमिटेड की शिकायत पर थाना सेक्टर-58 पर धारा 316 (5) बीएनएस व 66 आईटी एक्ट केस दर्ज किया था। कंपनी ने अपनी शिकायत में बताया था कि कंपनी में सीनियर मैनेजर, सेल्स एंड मार्केटेटिंग (प्रोजेक्ट टेंडर्स एंड एक्सपोर्ट) के पद पर कायरत मुशीर अहमद सिद्दकी के द्वारा कम्पनी के साथ धोखाधड़ी करके कम्पनी का डाटा चोरी कर अन्य व्यक्तियों देकर कम्पनी का लगभग 15 से 20 करोड़ रूपये का नुकसान किया है। मुशीर ने जानबूझकर डाटा की चोरी कर इसका दुरुपयोग किया है।

नोएडा में क्राइम में रुकने नाम नहीं ले रहा
बता दें कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आपराधिक गतिविधियां लगातार सामने आ रही हैं। पुलिस अपराधियों पर लगातार कार्रवाई भी कर रही है लेकिन सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। कुछ दिन पहले लोन और बीमा पॉलिसी दिलाने के नाम पर लोगों को ठगने वाले गिरोह का पुलिस ने भांडाफोड़ किया था। सीआरसी और सेक्टर-49 थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में ने गैंग का खुलासा करते हुए 11 सदस्यों को गिरफ्तार किया था। जिसमें 9 महिलाएं शामिल थीं। नोएडा के सेक्टर-51 स्थित होशियारपुर गांव की शर्मा मार्केट में चोरी छिपे एक कॉल सेंटर चलाया जा रहा था। जहां से लोगों को ठगने का पूरा धंधा चल रहा था। आरोपियों के पास से 25 मोबाइल, 81 डाटा शीट, फर्जी आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज बरामद हुए थे। पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया था।

इसे भी पढ़ें-DM ने खुद मिड डे मील खाकर की खाने की क्वालिटी की जांच, नहीं हुई संतुष्टी को लगाई फटकार, शिक्षा विभाग तक मच गया हड़कंप!
इसे भी पढ़ें-Modi Govt. ने लिया डेटा सुरक्षा पर बड़ा एक्शन, PAN-आधार से जुड़ा है ये कनेक्शन !

By Super Admin | September 28, 2024 | 0 Comments

चोरी की बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर फर्राटा भर रहे दो चोर गिरफ्तार

Noida: थाना बीटा-2 पुलिस टीम ने चोरी की बाइक से फर्राटा भर रहे दो चोरों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही चोरों के कब्जे से चोरी की फर्जी नम्बर प्लेट लगी एक मोटर साईकिल बरामद हुई है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है।


नोएडा पुलिस कमिश्नरेट मीडिया सेल की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, थाना बीटा-2 पुलिस ने शुक्रवार को वाहन चोर शिवम पुत्र और मदन को परी चौक के पास कासना रोड से गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से कब्जे से चोरी की फर्जी नम्बर प्लेट लगी एक मोटर साईकिल बरामद हुई है। चोरी हुई बाइक के संबंध में क्राइम ब्रांच दिल्ली में मुकदमा दर्ज था।
पुलिस के मुताबिक, दोनों शातिर किस्म के चोर हैं। ग्राम बिलासपुर थाना दनकौर निवासी शिवम और ग्राम सिरसा थाना कसाना निवासी मदन घूम फिरकर एकान्त में खड़ी मोटर साईकिलों को चोरी करते हैं। पकड़े जाने के डर से चोरी की गयी मोटर साईकिलों पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चलाते हैं।

By Super Admin | June 28, 2024 | 0 Comments

शर्मनाक करतूत, गोद में खिलाते-खिलाते नशे में धुत पड़ोसी ने बच्ची के गाल पर काटा

Noida: नोएडा सेक्टर-49 कोतवाली क्षेत्र में नशेड़ी द्वारा शर्मनाक हरकत करने का मामला सामने आया है। क्षेत्र की एक एक कॉलोनी में शराब के नशे में पड़ोसी ने बच्ची का गाल पर काट लिया। जिससे बच्ची चीखने चिल्लाने लगी। शोर सुनकर पहुंचे परिजनों ने बच्ची को अपने साथ ले गए 112 नंबर कॉल कर पुलिस को बुलाया। घटना वाले दिन पुलिस ने मामला शांत करा दिया था। आरोप है कि मंटूरी ने बेटी को पुराने झगड़े का बदला लेने के लिए काटा था।

शराब पीकर झगड़ा करता है आरोपी
सेक्टर-50 की एक कॉलोनी के व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर में बताया कि उनके मोहल्ले में सागर उर्फ मंटूरी रहता है। जो आए दिन दारु पीकर लोगों से झगड़ा फसाद करता है। एक मई को पड़ोसी शिवम उसकी 14 माह की बेटी को गोद में खिला रहा था। तभी सागर उर्फ मंटूरी भी बेटी को शिवम की गोद में ही खिलाने लगा। इसके बाद खिलाते-खिलाते बेटी के गाल पर काट लिया था। मन्टूरी ने बेटी को गाल पर काटा,  उस समय नशे में था।

आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग
जब वह मंटूरी के घर पूछने गया तो झगड़ा शुरू कर दिया। इसकी सूचना 112 पर दी, लेकिन उस समय बेटी का मेडिकल नहीं कराया था। अब परिजनों ने कोतवाली में शिकायत देकर बेटी का मेडिकल कराने और मंटूरी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

By Super Admin | August 03, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1