Noida: नोएडा में बड़ा हादसा होने से बार-बार टल गया। थाना फेस 2 स्थित भगेल में एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य करते समय क्रेन अचानक के गिर गई। क्रेन गिरते ही आसपास हड़ंकप मच गया और भगदड़ मच गई। वहीं, तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला और दूसरे क्रेन की मदद से क्रेन को रास्ते से हटवाया। इस दौरान रोड पर जाम की स्थिति रही। गनीमत रही कि क्रेन की चपेट में कोई नहीं आया। फिलहाल पुलिस हादसे की जांच कर रही है।
नोएडा कमिश्रेट पुलिस के मीडिया सेल ने बताया कि थाना फेस 2 क्षेत्र के अंतर्गत भंगेल चौक के पास पिलर बन रहा है। सामान हटाते समय क्रेन गिर गई थी। जिसे तत्काल उठा लिया गया था। इस हादसे में कोई घायल नहीं है। यातायात सुचारू रूप से चल रहा है। घटना मंगलवार की बताई जा रही है
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024