सनशाइन बिल्डर पर बड़ी कार्रवाई, ऑफिस और घर पर एक साथ रेड, जानें क्या है मामला

Noida: पुलिस ने नोएडा के एक नामी बिल्डर के दफ्तर पर बड़ी कार्रवाई की है। बिल्डर के दफ्तर और आवास पर एक साथ रेड डाली गई है। तीन जगहों पर सनशाइन बिल्डर के ऑफिस, घर पर पुलिस की एक साथ रेड पड़ी है। बिल्डर पर कई संगीन आरोप हैं। पिछले कई साल से सनशाइन बिल्डर अपने कारनामों के चलते सुर्खियों में बना है। एक बार फिर से पुलिस ने इस बिल्डर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।

क्या है पूरा मामला

सनशाइन बिल्डर के मालिक हरेंद्र यादव के दफ्तर और घर पर छापा मारा गया है। इस बिल्डर पर करोड़ों की बिजली के फ्राड और गबन का आरोप है। जिसके चलते पिछले दिनों हरेंद्र यादव के खिलाफ सेक्टर-113 समेत दो अन्य थानों में मुकदमा दर्ज करवाया गया था। सनशाइन बिल्डर हरेंद्र यादव समेत चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने बिल्डर के सेक्टर-78 स्थित दफ्तर के अलावा सेक्टर-94 और सेक्टर-44 में कार्रवाई की है।

बिल्डर पर ये हैं आरोप

आरोप है कि सनशाइन बिल्डर ने उसके सोसायटी में रहने वाले निवासियों से बिजली के बिल समेत पूरा मेंटिनेंस समय से वसूल करता था, लेकिन बिजली विभाग को लंबे समय से बिल का भुगतान नहीं करता था। यानि अपने निवासियों से वसूले करोड़ों रुपये का बिल्डर गबन कर गया।

ऐसे बिल्डर पर पुलिस ने कसा शिकंजा

दरअसल, बिजली बिल अदायगी नहीं होने पर जब बिजली विभाग ने सनशाइन बिल्डर के सोसायटी पर बिजली काटने की कार्रवाई शुरू की, तब जाकर सोसायटी निवासियों को सनशाइन बिल्डर के इस करतूत का पता चला। जिसके बाद एओए ने बिल्डर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवानी शुरू की। फिलहाल पुलिस ने सनशाइन बिल्डर मालिक हरेंद्र यादव के घर और ऑफिस से कई अहम दस्तावेज बरामद किए हैं। साथ ही बिल्डर के पुराने पेंडिंग केस पर पुलिस फिर से तेजी दिखा रही है।

By Super Admin | September 02, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

2
1