Gaziabad: गाजियाबाद के मोदीनगर में घर में अकेली सो रही महिला से सभासद के भाई ने दुष्कर्म का प्रयास किया। महिला के शोर मचाने पर आरोपी ने पिटाई कर दी और लोगों को आता देख धमकी देता हुआ भाग गया। वहीं, विरोध करने पर आरोपी के सभासद भाई ने भी जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
परिजनों के जागने पर भागा आरोपी
भोजपुर कस्बा निवासी युवक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 3 दिन पहले वह रात में तीन बजे काम के सिलसिले में मंडी चला गया था। घर पर उसकी पत्नी अकेली सो रही थी। तभी पत्नी को अकेला देख पड़ोसी सभासद का भाई उनके कमरे में घुस गया और दुष्कर्म का प्रयास किया। पत्नी ने शोर मचाया तो दूसरे कमरे में सो रहे परिजन जाग गए। इससे आरोपी भाग गया। वहीं, इसके शिकायत करने पर सभासद और आरोपी ने उनकी पिटाई की और जान से मारने की धमकी दी। एसीपी ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि आरोपी सुमित और उसके भाई बबलू गौतम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024