दिल्ली एनसीआर में पैर पसार रहा कोरोना, सर्दी-जुकाम और बुखार के मरीजों के लिए गाइडलाइन जारी


New Delhi: देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। दिल्ली एनसीआर में भी ये काफी तेजी से पैर पसारता नजर आ रहा है। इस बीच गुरुग्राम में कोरोना के दो नए मामले सामने आए हैं। जिससे यहां एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 4 हो गई है। जिन दो लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया है, उनमें से एक हाल ही में इंडोनेशनया से लौटा था। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 18 से 23 दिसंबर के बीच स्वास्थ्य विभाग ने 200 से अधिक लोगों सैंपल टेस्ट करवाए थे। जिनमें तीन महिलाएं और एक पुरुष संक्रमित पाए गए। अधिकारी ने कहा, चूंकि मरीजों में कोविड के हल्के लक्षण हैं। इसलिए इन सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है।

कोरोना के नए वैरिएंट का कहर, अलर्ट पर स्वास्थ्य विभाग


बीएचयू अस्पताल, जिला अस्पताल समेत सभी सरकारी अस्पतालों में कोविड की जांच भी कराई जा सकेगी। दो दिन पहले ही शासन स्तर से स्वास्थ्य विभाग ने गाइडलाइन जारी की है। इसमें इंफ्लूएंजा जैसे लक्षण खांसी, बुखार, सांस लेने में परेशानी वाले मरीजों पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है। कोरोना के नए वैरिएंट जेएन.1 के बढ़ते प्रभाव के बाद शासन ने गाइडलाइन जारी की है। इसके तहत सर्दी, जुकाम, बुखार, गले में संक्रमण की समस्या वाले मरीजों की आरटीपीसीआर जांच की जाएगी। साथ ही आईएमएस बीएचयू में जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जाएगी।

डब्ल्यूएचओ ने की निगरानी बढ़ाने की अपील


विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दक्षिण-पूर्व एशिया के देशों में कोरोना के नए सब-वैरिएंट जेएन.1 और इन्फ्लूएंजा सहित श्वसन रोगों के बढ़ते मामलों के मद्देनजर निगरानी बढ़ाने का आग्रह किया है। डब्ल्यूएचओ ने लोगों से सुरक्षात्मक उपाय करने का अनुरोध किया। स्वास्थ्य निकाय ने कहा, कोरोना वायरस वैश्विक स्तर पर सभी देशों में विकसित हो रहा है, बदल रहा है और फैल रहा है। हालांकि, मौजूदा सबूत बताते हैं कि जेएन.1 से अतिरिक्त सार्वजनिक स्वास्थ्य को कम जोखिम है। हमें प्रतिक्रिया के लिए तैयार रहना चाहिए और मामलों की निगरानी जारी रखनी चाहिए। क्षेत्रीय निदेश ने कोरोना और इन्फ्लूएंजा के खिलाफ टीकाकरण के महत्व पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा, 'डब्ल्यूएचओ द्वारा अनुमोदित कोरोना के सभी टीके जेएन.1 सहित सभी वैरिएंट से गंभीर बीमारियों और मौतों से बचाव करते हैं।


By Super Admin | December 25, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

2
2
1