Greater Noida: गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट का एक सिपाही गृह क्लेश से इतना परेशान हो गया था कि उसने अपनी जीवनलीला ही समाप्त कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्ट के लिए भेजकर परिजनों को सूचना दी है। फिलहाल परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
रबूपुरा थाने में बैठे-बैठे खुद को मार ली गोली
नोएडा पुलिस कमिश्नर मीडिया सेल के मुताबिक, शनिवार देर शाम को पारिवारिक समस्याओं से परेशान होकर थाना रबूपुरा में तैनात कांस्टेबल अंकुर राठी ने अपने सरकारी रायफल से खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनते ही थाना प्रभारी और सिपाही मौके पर पहुंचे तो देखा अंकुर खून से लथपथ पड़ा था। तत्काल थाना प्रभारी रबूपुरा और सहकर्मियों द्वारा घायल अवस्था में सिपाही को निकटतम निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके साथ ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। इसके साथ ही परिजनों को सूचित किया गया।
इलाज के दौरान अस्पताल में हुई मौत
अस्पताल में इलाज के दौरान सिपाही अंकुर राठी की मौत हो गई। पुलिस ने सिपाही के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही पुलिस आत्महत्या करने के सही कारणों का पता लगाने में जुट गई है।
जांच में जुटी पुलिस
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि सिपाही अंकुर राठी वर्तमान में रबूपुरा थाने में तैनात था। थाने में सिपाही ने अपने सरकारी असलहा से खुद को गोली मार ली। थाना प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मियों ने उसे घायल अवस्था में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और सिपाही को बेहतर इलाज उपलब्ध कराया गया। लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस अन्य अग्रिम आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
मार्च में ललितपुर के कांस्टेबल ने ग्रेटर नोएडा में की थी आत्महत्या
बता दें कि 27 मार्च 2024 को भी थाना बिसरख क्षेत्र स्थित एक सोसाइटी में उत्तर प्रदेश पुलिस के सिपाही ने सर्विस पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। मूलरूप से जालौन का रहने वाला सिपाही कुलदीप मेफेयर रेजिडेंसी सोसाइटी के फ्लैट में रहने वाले महिला मित्र से मिलने आया था। महिला मित्र से विवाद के बाद खुद को गोली मार ली थी। महिला ने बताया था कि ललितपुर में तैनात कांस्टेबल कुलदीप उसके परिचित थे। कुलदीप ललितपुर से आकर रात्रि में उसके फ्लैट मेफेयर सोसायटी पर रुके थे। सुबह फ्लैट का कमरा बंद कर अपने सरकारी पिस्टल से सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022ठंड से ठिठुरा उत्तर भारत, पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, UP में रेड अलर्ट
January 04, 2023