राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) में हुई धांधली के चलते पूरे देश में हंगामा परसा है। साथ ही लगातार परीक्षाओं में हो रही धांधली प्रशासन को भी बुरी तरह से कटघरे में रखे हुई है। नीट परीक्षा में हुई धांधली के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ग्रेटर नोएडा जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। जहां पर भारी संख्या में कांग्रेस के साथ ही सपा कार्यकर्ता भी पहुंचे थे।
नीट परीक्षा में हुई धांधली के विरोध में प्रदर्शन
ग्रेटर नोएडा जिला कलेक्ट्रेट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। परीक्षा में हुई धांधली को लेकर सरकार पर सवाल उठाए। कांग्रेस नेता दीपक भाटी ने मीडिया से बातचीत में कहा परीक्षा में हुई धांधली को लेकर कार्यकर्ता जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर रहे हैं। वो परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं, ताकि सालों पढ़ाई में अपना समय व्यय करने वाले छात्रों के साथ न्याय हो और परीक्षा पास करके देश को अच्छे डॉक्टर मिल सकें।
सरकार के खिलाफ कर रहे हैं नारेबाजी
प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने नीट परीक्षा रद्द करों, के नारे लगाए। साथ ही मौजूदा सरकार के खिलाफ भी नारेबाजी की। धरने पर बैठे कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान इस्तीफा दें, इसके नारे भी लगाए।
राष्ट्रपति के नाम का सौंपा ज्ञापन
कांग्रेस नेता दीपक भाटी ने बताया पूरे मामले को लेकर राष्ट्रपति के नाम पर ज्ञापन भी दिया गया है। साथ ही कहा है कि जब तक सरकार परीक्षा को रद्द नहीं करती है, तब तक कांग्रेस पार्टी अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेगी। इस धरना प्रदर्शन के दौरान कई बड़े नेता मौजूद रहे।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024