भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा बयान, राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी कंफ्यूज, हमेशा हिंदू धर्म को किया अपमानित


Hapur: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी एकदिवसीय दौरे पर हापुड़ पहुंचे इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला।
भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि राहुल गाँधी कन्फ्यूज है और कांग्रेस एक कंफ्यूस लोगो की पार्टी है। कांग्रेसी हमेशा हमारी आस्था, हमारी परम्परा और हमारी विरासत का अपमान करते रहे हैं।

राम मंदिर निर्माण में बाधा डालने की कोशिश की

भगवान श्रीराम के अस्तित्व को नकारने का काम भी कांग्रेस ने किया। राम मंदिर का निर्माण न हो इसके लिए कांग्रेस के लोग अदालतों में अलग-अलग स्तर पर बाधा डालते रहे। सनातन को अपमानित करने वाले और गली देने वालोंं  के साथ कांग्रेस खड़ी है। जिसका जबाव आने वाले समय में चुनावो में जनता मांगेगी।

अरविंद केजरीवाल को लेकर कसा तंज

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के नए भवन को लेकर हो रही सीबीआई की जाँच पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि अगर जाँच में कुछ नहीं मिलेगा तो जाँच से करवाने की आवश्यकता नहीं है। अगर हमने कोई गलत किया नहीं है, हम किसी गलत काम के भागीदार नहीं है तो घबराने की किसी को कोई जरूरत नहीं है। लेकिन एक पुरानी कहावत है कि  चोर की दाढ़ी में तिनका। जो चोर होता है वही घबराता है।

By Super Admin | September 29, 2023 | 0 Comments

कांग्रेसियों ने महात्मा गांधी और लाल बाहदुर शास्त्री को जयंती पर किया नमन

Noida: नोएडा महानगर कांग्रेस अध्यक्ष रामकुमार तंवर के नेतृत्व में 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती कांग्रेस कार्यालय में मनाई गई। इसके साथ ही पूर्व सांसद स्वतंत्रता सेनानी मसूरिया दिन पाल्सी की जयंती मनाई गई।

भारतीयता का सिद्धांत ही राष्ट्र को मजबूती प्रदान करता है


सर्वप्रथम महानगर अध्यक्ष अध्यक्ष रामकुमार तंवर ने चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर रामकुमार तंवर ने कहा कि देश ही नहीं विश्व को आदर्श, सिद्धांत, कर्मठता, अहिंसा, संकल्प का बोध करा कर मानवता, सोहार्द, एकता के विचारों को जन-जन के मन में स्थापित करने वाले महानायकों को शत्-शत् नमन। महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री के विचार, आदर्श, सिद्धान्त हमेशा ही प्रेरणा प्रदान करते हैं। वर्तमान परिदृश्य में भी उनके विचारों को आत्मसात कर एक-दूसरे के प्रति सौहार्द की भावना को मजबूती देने के साथ देश की एकता, अखंडता ही हम सभी की प्राथमिकता होनी चाहिए। भारतीयता का सिद्धांत ही राष्ट्र को मजबूती प्रदान करता है। इसके बाद अन्य पदाधिकारी, महिला पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने देश के महानायक को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर फिरे सिंह नागर ने महानायकों के जीवन पर और उनके द्वारा देश की आजादी के लिए चलाए गए आंदोलन के बारे में अवगत कराया। उपाध्यक्ष हरेंद्र शर्मा ने पूर्व सांसद मसूरिया दिन पासी के जीवन संघर्ष के विषय में कार्यकर्ताओं को जानकारी दी।


इन लोगों ने भी दी श्रद्धांजलि


कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव ओबीसी उर्मिला चौधरी,रोहित सप्रा, योगेन जेठी, कोषाध्यक्ष रामकुमार शर्मा, महासचिव राजकुमार प्रथम, महासचिव जितेन्द्र चौधरी, सचिव रीमा नायर, सचिव शाहिद सिद्दीक़ी, सचिन तंवर, सचिन कराहना, सन्नी तंवर, सुमित भाटी, पवन तंवर, आकाश बंसल, दीपांशु बंसल, सागर बंसल, अंकित बंसल, अजय नागर, अनुज डागर, कपिल तंवर, मोनू चपराना, आकाश तंवर, अभिषेक भाटी, मोहित भाटी, निशांत चौहान, विक्की चौहान, विकास तंवर आदि कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांलि अर्पित की।

By Super Admin | October 03, 2023 | 0 Comments

सचिन पायलट ने पैतृक गांव में पिता की समाधि पर दी श्रद्धांजलि, गोवर्धन पूजा किया

Greater Noida: कांग्रेस के दिग्गज नेता और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट दिवाली के अवसर पर अपने पैतृक गांव वैदपुरा पहुंचे। यहां सचिन पायलट ग्रामीणों ने जोरदार किया स्वागत। इसके बाद पायलट ने अपने पिता की समाधि पर पुष्प अर्पित कर अपने आवास पर गोवर्धन पूजा की।


बता दें कि राजस्थान के पूर्व उप मुख्य मंत्री सचिन पायलट सोमवार को अपने पैतृक गांव वैदपुरा पहुंचे। जहां उन्होंने सबसे पहले अपने पिता की समाधि पर पुष्प अर्पित कर उनको याद किया। साथ ही उसके बाद अपने आवास पर पहुंचकर गोवर्धन पूजा की। सचिन पायलट अधिकांश त्यौहार अपने पैतृक गांव में ही मानते हैं और हर साल अपने पिता की समाधि पर पहुंचते हैं। इस दौरान गांव के लोगों समेत पूर्व जेवर विधानसभा प्रत्याशी व जिला अध्यक्ष मनोज चौधरी समय अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

By Super Admin | November 14, 2023 | 0 Comments

चार हाथ वाली लक्ष्मी कैसे पैदा हो सकती है? दिवाली पर स्वामी प्रसाद ने दिया विवादित बयान

Lucknow: समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिवाली पर विवादित बयान देकर एक बार फिर राजनीति के गलियारों में हलचल मचा दी है। स्वामी प्रसाद ने इस बार मां लक्ष्मी को लेकर तंज कसा है। जिसका जमकर विरोध हो रहा है। कांग्रेस और भाजपा के लोग तो यहां तक कह रहे हैं कि स्वामी प्रसाद के मुहं में बावासीर है।

दिवाली पर सपा नेता ने पत्नी की पूजा की


स्वामी प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया पर एक्स पर फोटो के साथ पोस्ट कर लिखा है कि 'दीपोत्सव के अवसर पर अपनी पत्नी का पूजा व सम्मान करते हुए कहा कि पूरे विश्व के प्रत्येक धर्म, जाति, नस्ल, रंग व देश में पैदा होने वाले बच्चे के दो हाथ, दो पैर, दो कान, दो आंख, दो छिद्रों वाली नाक के साथ एक सिर, पेट व पीठ ही होती है, चार हाथ,आठ हाथ, दस हाथ, बीस हाथ व हजार हाथ वाला बच्चा आज तक पैदा ही नहीं हुआ तो चार हाथ वाली लक्ष्मी कैसे पैदा हो सकती है? यदि आप लक्ष्मी देवी की पूजा करना ही चाहते हैं तो अपने घरवाली की पूजा व सम्मान करें जो सही मायने में देवी है। क्योंकि आपके घर परिवार का पालन-पोषण, सुख-समृद्धि, खान-पान व देखभाल की जिम्मेदारी बहुत ही निष्ठा के साथ निभाती है।'

स्वामी प्रसाद के मुंह में बावासीर-आचार्य प्रमोद कृष्णम


वहीं, कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्ण ने स्वामी प्रसाद मौर्य को आड़े हाथों लेते हुए कहा, 'स्वामी प्रसाद मौर्य के मुंह में बवासीर हो गई है। उन्हें इलाज की बहुत जरुरत है। मैं सीएम योगी आदित्यनाथ जी कहूंगा कि उनके बोलने पर पाबंदी लगाई जाई जाए। स्वामी प्रसाद मौर्य के दो संकल्प है- पहले हिंदुओं को गाली देना एवं दूसरा अखिलेश यादव की लुटिया डुबाना। यह लोग तुच्छ राजनीति के चलते हिंदू देवी देवताओं को अपमान करते हैं. लाखों करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं।'

By Super Admin | November 14, 2023 | 0 Comments

श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा: कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे और सोनिया गांधी को निमंत्रण देने पर मुख्य अर्चक ने जताई नाराजगी

Ayodhya: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे व सोनिया गांधी को निमंत्रण दिए जाने पर मुख्य अर्चक ने नाराजगी जताई है। रामजन्मभूमि के मुख्य अर्चक आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि उन्होंने तो राम के अस्तित्व को ही नकार दिया था। ऐसे लोगों को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में नहीं बुलाया जाना चाहिए।

ऐसे लोगों को आने की जरूरत नहीं

आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा है कि जो राम को नहीं मानते हैं और जो सनातन विरोधी हैं। उन्हें प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण नहीं दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ये वहीं लोग हैं जिन्होंने कभी राम के अस्तित्व को ही नकार दिया था। ऐसे सनातन विरोधियों को आमंत्रण देने की जरूरत नहीं है, ऐसे लोगों को आने की जरूरत नहीं है।

14 से 20 जनवरी तक सभी मंदिरों में होगा रामचरित मानस पाठ

अयोध्या में नवनिर्मित श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर 14 से 22 जनवरी तक आयोजित होने वाले विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा निर्धारित किये जाने के संबंध में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गयी। उन्होंने कहा कि 2 जनवरी को भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। जिसमे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत देश-प्रदेश के जनप्रतिनिधियों, साधु-संतो एवं लब्ध प्रतिष्ठित संभ्रांत नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।

प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण होगा

जिलाधिकारी ने बताया कि सभी राम मंदिरों, हनुमान मंदिरों, वाल्मीकि मंदिरों में 14 जनवरी को बालकांड, 15 जनवरी को अयोध्याकांड, 16 जनवरी को अरण्यकांड, 17 जनवरी को किष्किन्धाकांड, 18 जनवरी को सुन्दरकांड, 19 जनवरी को लंकाकांड एवं 20 जनवरी को उत्तरकांड के पाठ के साथ ही भजन-कीर्तन के कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि 21 जनवरी की प्रातः सभी मंदिरों में अखण्ड रामायण पाठ कराई जाए जोकि 22 जनवरी की प्रातः पूर्ण हो जाएगी। इसके बाद अयोध्या में आयोजित होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सजीव प्रसारण किया जाएगा।

By Super Admin | January 09, 2024 | 0 Comments

पंखुड़ी पाठक के पति अनिल यादव को कांग्रेस ने दी बड़ी जिम्मेदारी


Noida:
लोक सभा चुनाव 2024 को लेकर सभी दलों ने अपनी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी ने उत्तरप्रदेश के लिए अपने वॉर रूम का गठन कर दिया है। इस 6 सदस्य वॉर रूम के चेयरमैन विधायक वीरेंद्र चौधरी हैं। इसके साथ ही नोएडा के अनिल यादव समेत लोगों को सदस्य बना गया है। कांग्रेस के इस कदम से अब साफ दिखने लगा है कि कांग्रेस ने भी उत्तर प्रदेश में लोक सभा चुनाव के लिए कमर कस ली है।

वॉर रूम का बनाया गया सदस्य


कांग्रेस प्रवक्ता अनिल यादव ने बताया कि इस वॉर रूम का काम प्रदेश स्तर पर लोकसभा चुनाव का संचालन करना होता है। इसके साथ ही राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशों को लोकसभा स्तर तक पहुंचाने में भी इसकी अहम भूमिका होगी। अनिल यादव ने इस ज़िम्मेदारी पर ख़ुशी जताते हुए शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद किया है।

विश्वासपात्र लोगों को मिलती है यह जिम्मेदारी


बता दें कि वॉर रूम में संगठन के विश्वासपात्र और दिग्गज नेताओं को ज़िम्मेदारी दी जाती है। जिसके चलते नोएडा के अनिल यादव को कम उम्र में यह ज़िम्मेदारी मिलने को पार्टी का बड़ा संकेत माना जा रहा है । अनिल यादव की पत्नी पंखुड़ी पाठक नोएडा से विधान सभा का चुनाव भी लड़ चुकी हैं ।

By Super Admin | January 27, 2024 | 0 Comments

प्रधानमंत्री के बाद किस नेता से मिलने गए प्रमोद कृष्णम और किस नेता की तारीफ?

कांग्रेस के नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम अपने बगावती तेवर के लिए आज-कल चर्चा सुर्खियों में छाये रहते हैं. इसी कड़ी के बीच प्रधानमंत्री से उनके मुलाकात के बाद आज वो फिर से एक बार अखबारों में हेडलाइन्स बना रहे है.

प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया था

पीछले गुरुवार को ही प्रधानमंत्री से उनके आवास पर मिलकर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने "श्री कल्कि धाम" के शिलान्यास समारोह के लिए पीएम मोदी को आमंत्रित किया. इस प्रकरण के बाद जब उनके पार्टी के नेता और कार्यकरता उनकी आलोचना कर रहे थे तब आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बयान जारी करते हुए कहा था किः ‘भारत के प्रधानमंत्री से मिलना कोई गुनाह नहीं है, उन्हें श्री कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह के लिए आमंत्रित करना भी कोई गुनाह नहीं है और अगर यह गुनाह है तो मैं इसकी सज़ा भुगतने के लिए तैयार हूं.’

आस्था और भक्ति से जुड़े इस पावन अवसर का हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। निमंत्रण के लिए आपका हृदय से आभार 

रक्षा मंत्री के निवास पहुंचे कांग्रेस नेता

आज सुबह की खबर है कि रक्षा मंत्री के सरकारी निवास पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने व्यक्तीगत रूप से भेट कर वापस लौटे. रक्षा मंत्री से मिलकर जब आचार्य वापस आ रहे थे तब मीडिया से बात करते हुए उनहोंने कहा - 'शिलान्यास सामारोह के लिए आदरणीय रक्ष मंत्री जी को आमंत्रित करने आया था, आज की मुलाकात का कोई राजनीतिक प्रयोजन नहीं है, किसी राजनीतिक दृष्टीकोन से इसे ना देखा जाए. जिस प्रकार आदरणीय पीएम ने श्री रामलला मंदिर का शिलान्यास किया था उसी प्रकार देश के करोड़ों सनातनियों का मानना है कि पीएम को श्री कल्कि धाम का शिलान्यास भी करना चाहिए. पीठाधिश्वर होने के नाते यह मेरा कर्तव्य है.'

भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी पर आचार्य का बयान

"आडवाणी जी इतने वरिष्ठ हैं, इतने बुज़ुर्ग हैं। उन्होंने देश की सेवा की है। उन्हें भारत रत्न मिल रहा है, मैं PM मोदी का धन्यवाद करता हूं। बुज़ुर्गों का सम्मान करना हमारी संस्कृती है."

By Super Admin | February 04, 2024 | 0 Comments

उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का चुनावी मंत्र, पार्टी कार्यकर्ताओं से कही ये बात…

अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता केशव प्रसाद मौर्य ने कई बड़ी बाते करते हुए प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी को फिर से लोकसभा में बहुमत दिलाने की बात को दोहराया. विपक्षी पार्टियों पर भी जमकर बरसे उपमुख्यमंत्री.

Lucknow: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से बातचीत की। उप-मुख्यमंत्री बृजेश पाठक की अगुवाई में बनाई गई ज्वाइनिंग कमेटी के सदस्याता अभियान में केशव प्रसाद मौर्य ने बीजेपी में शामिल हो रहे लोगों से कहा कि बात करने से ज्यादा अब काम करने का समय है. बीजेपी साल 2017 से ही नारा दे रही है कि 100 प्रतिशत वोट शेयर में 60% बीजेपी के हिस्से में है और बचे 40% में बंटवारा है और उस बंटवारे में भी उनका हिस्सा है.

लोकसभा 2024 के लिए तैयारी

डीएम सीएम ने कार्यकर्ताओं से बूथ लेवल पर जाकर मेहनत करने का निर्देश दिया। और कहा इस बार का उनका लक्ष्य लोकसभा की सभी 80 सिटों पर बीजेपी के प्रत्याशियों को जीताने का होना चाहिए. भाषण में उप-मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि देश में 2014 से जो सरकार बनी है, वो गरीबों की सरकार है. युवाओं के उज्जवल भविष्य, महिलाओं के सशक्तिकरण और किसानों के उत्थान के लिए कार्यरत है.

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आम जनता को भी उनका फर्ज याद दिलाते हुए बीजेपी को वोट देने की बात कही और आश्वासन दिया की केंद्र की मोदी सरकार लोगों के हितों के लिए निरंतर काम करती रहेगी. सदस्यता कार्यक्रम में उप-मुख्यमंत्री ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, प्रदेश महामंत्री अमर पाल मौर्य और अन्य सदस्यों का अभिवादन भी किया.

यूपी के लोकसभा चुनाव पर लोगों की नज़र

आने वाले लोकसभा चुनाव में यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर पड़ने वाले मतदान पर देशभर के लोगों की नज़र होने वाली है. क्योंकी, बीजेपी सभी 80 लोकसभी सीट पर अपने प्रत्याशी खड़े करेगी और महागठबंधन भी इस बार सीटों का बटवारा करके बीजेपी को यूपी में रोकने की पूरी कोशिश में लगी है.

By Super Admin | February 07, 2024 | 0 Comments

संसद में PM मोदी ने कांग्रेस को खूब सुनाया, राहुल के 'OBC कार्ड' की निकाल दी सारी हवा !

Delhi: पिछले काफी समय से देश में राहुल गांधी OBC फैक्टर को लेकर सवाल उठाते रहते है लेकिन अबकी बार PM मोदी ने राहुल को ऐसा जवाब दिया है जिसकी उम्मीद शायद उन्होंने कभी नहीं की होगी. दरअसल PM मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण के प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दिया. इस दौरान राज्यसभा में PM मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने देश के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित नेहरु का जिक्र करते हुए उनकी लिखी एक चिट्ठी को पढ़ा. राज्यसभा को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा कि एक बार नेहरू जी ने एक चिट्ठी लिखी थी और ये उस समय देश के मुख्यमंत्रियों को लिखी गई चिट्ठी है. मैं इसका अनुवाद पढ़ रहा हूं. 'मैं किसी भी आरक्षण को पसंद नहीं करता और खासकर नौकरी में आरक्षण तो कतई नहीं. मैं ऐसे किसी भी कदम के खिलाफ हूं, जो अकुशलता को बढ़ावा दे और दोयम दर्जे की तरफ ले जाए. ये पंडित नेहरू की मुख्यमंत्रियों को लिखी चिट्ठी है.'

'जन्मजात आरक्षण के विरोधी हैं'

PM मोदी ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि इसलिए मैं कहता हूं कि कांग्रेस जन्मजात आरक्षण के विरोधी हैं. उनके इस बयान के बाद राज्यसभा में शोरगुल भी दिखा. PM ने इसके आगे अपनी बात को रखते हुए कहा कि नेहरू कहते थे कि अगर एससी-एसटी-ओबीसी को नौकरियों में आरक्षण मिला तो सरकारी कामकाज का स्तर गिर जाएगा. आज ये लोग . गिना रहे हैं कि कौन सी जाति के कितने अफसर हैं. जो आंकड़ें गिनाते हैं ना, उसका मूल यहां हैं. उस समय इन लोगों ने इसे रोक दिया था. अगर उस समय सरकार में भर्ती हुई होती और वो प्रमोशन करते-करते आगे बढ़ते तो आज यहां पर पहुंचते.

कब लिखी थी पंडित नेहरु ने ये चिट्ठी ?

27 जून 1961 को नेहरू द्वारा देश के मुख्यमंत्रियों को चिट्ठी लिखी गई थी. जिसका जिक्र PM मोदी ने राज्यसभा में किया. इस चिट्ठी में नेहरू ने पिछड़े समूहों को जाति के आधार पर नौकरियों में आरक्षण की पैरवी ना कर उन्हें अच्छी शिक्षा देकर सशक्त करने पर जोर दिया था.

बाबा साहेब आंबेडकर का अपमान किया

इसके बाद PM मोदी ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के मुंह से सामाजिक न्याय की बात अच्छी नहीं लगती. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ओबीसी को कभी भी पूर्ण आरक्षण नहीं दिया इसलिए उन्हें सामाजिक न्याय पर ज्ञान नहीं देना चाहिए. जनरल कैटेगरी के गरीबों को कभी आरक्षण नहीं दिया. इन्होंने कभी बाबा साहेब आंबेडकर को भारत रत्न के योग्य नहीं समझा. अब ये लोग सामाजिक न्याय का पाठ पढ़ा रहे हैं. जिनकी नेता के तौर पर कोई गारंटी नहीं है, वे मोदी की गारंटी पर सवाल उठा रहे हैं.

राहुल लगातार उठाते है आरक्षण की बात

आए दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी देश में जातिगत जनगणना की मांग करते रहते है. राहुल ने कुछ समय पहले ही कहा था कि लोगों को पता चलना चाहिए है कि किसकी कितनी आबादी है. इसके आगे कहा कि 90 अफसरों में से सिर्फ 3 ओबीसी समाज से आते हैं. वहीं भारत जोड़ो न्याय यात्रा जब रांची पहुंची तो एक रैली करते हुए वादा किया था कि केंद्र में ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनने पर जाति आधारित जनगणना होगी. साथ ही हम आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा हटा देंगे. उन्होंने इस दौरान PM मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि जब जाति आधारित जनगणना की मांग उठी और ओबीसी, दलितों और आदिवासियों को अधिकार देने का समय आया तो प्रधानमंत्री ने कहा कि कोई जाति नहीं है, लेकिन जब वोट लेने का समय आता है तो वो कहते हैं कि वो ओबीसी हैं.

By Super Admin | February 07, 2024 | 0 Comments

महाराष्ट्र कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, 48 साल पार्टी से जुड़े नेता ने दिया इस्तीफा

पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी ने कांग्रेस पार्टी के साथ अपने 48 साल के रिशते को खतम करते हुए पार्टी को अलविदा कह दिया है. हाल ही में कांग्रेस से मिलिंद देवड़ा ने भी दिया था इस्तीफा.

Mumbai: मुबंई से कांग्रेस के मंत्री रहे अल्पसंख्यकों के बड़े चेहरे बाबा सिद्दीकी ने आज इस्तीफा दे दिया. उनके इस कदम से पार्टी और प्रदेश की इकाई को बड़ा झटका लगा है क्योंकी हाल ही में कांग्रेस के नेता मिलिंद देवड़ा ने पार्टी से इस्तीफा देकर शिव सेना शींदे गुट में शामिल हो गए थे.

पार्टी से इस्तीफा देने के बाद बाबा सिद्दीकी ने बयान जारी करते हुए ये कहा है कि उनहोंने अपने युवावस्था में लोगो के बेहतरी के लिए कांग्रेस का दामन थामा और आज 48 साल बाद जिस पार्टी और उसके लोगों के लिए उनहोंने बहुत कुछ किया है उसकी सदस्यता को छोड़ रहा हूं.

कांग्रेस के प्रमुख चेहरों में से एक माने जाने वाले बाबा सिद्दीकी ने कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन में रहते हुए सत्ता में मंत्री के रूप में काम किया था. एक्स (पूर्व में ट्वीटर) पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बाबा सिद्दीकी ने बताया, "मैं एक युवा किशोर के रूप में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुआ था और यह 48 वर्षों तक चलने वाली एक महत्वपूर्ण यात्रा रही है। आज मैं तत्काल प्रभाव से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं."

एनसीपी में जाने की अटकलें

बाबा सिद्दीकी का इस्तीफा एनसीपी के शरद पवार गुट के संवैधानिक होने के फैसले के बाद आया है जिसकी वजह से कयास लगाए जा रहे हैं कि बाबा सिद्दीकी एनसीपी का दामन थाम सकते हैं. चुनाव आयोग के फैसले के बाद अब ये देखना है कि बाबा सिद्दीकी का आने वाले लोकसभा और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनावों में क्या रोल होगा.

बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी इस वक्त महाराष्ट्र विधानसभा में कांग्रेस खेमें के बांद्रा (पूर्व) से विधायक है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि बाबा सिद्दीकी का अगला कदम क्या होगा?

By Super Admin | February 08, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1