Greater Noida: नोएडा की कंपनी सिविटेक ने ग्रेटर नोएडा स्थित दिल्ली मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप ( डीएमआईसी) में आवासीय व औद्योगिक क्षेत्र में निवेश की इच्छा जताई है। टाउनशिप में करीब 6 एकड़ आवासीय और 5 एकड़ औद्योगिक भूखंड के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार से संपर्क साधा।
अधिकारियों ने टाउनशिप का किया भ्रमण
सीईओ के निर्देश पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी संतोष कुमार और आईआईटीजीएनएल के कंपनी सेक्रेटरी पतंजलि दीक्षित ने कंपनी के अधिकारियों के साथ मौके पर जाकर भूखंड दिखाए। कंपनी के अधिकारियों ने पूरी टाउनशिप का भ्रमण किया। कंपनी के अधिकारियों को टाउनशिप में प्लग एंड प्ले सिस्टम, ऑटोमेटेड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट, 24 घंटे बिजली और पानी की सुविधा, सीसीटीवी सर्विलांस आदि के बारे में जानकारी प्रदान की गई। कंपनी की तरफ से जल्द ही औपचारिक प्रस्ताव दिए जाने की बात कही गई है।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022