नोएडा के थाना एएचटीयू टीम द्वारा शुक्रवार को बालश्रम उन्मूलन अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत होटल,ढाबों, फर्नीचर की दुकानों एवं अन्य स्थानों पर बालश्रम कर रहे कुल 15 बच्चों का रेस्क्यू किया गया। जिसमें 18 वर्ष से कम उम्र के बालश्रमिकों को एएचटीयू टीम व श्रम विभाग एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी टीम व एनजीओ-“सहयोग (Care For You)”, NGO- Rising Together India व चाइल्ड लाइन द्वारा थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के सेक्टर-18, सेक्टर-अटटा मार्किट से रेस्क्यू कराया गया। ये अभियान पुलिस आयुक्त के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त महिला एवं बाल सुरक्षा के पर्यवेक्षण एवं सहायक पुलिस आयुक्त महिला एवं बाल सुरक्षा के नेतृत्व में चलाया गया।
दुकानों के संचालकों को पुलिस ने दी चेतावनी
पुलिस द्वारा होटल, ढाबों, फर्नीचर की दुकानों आदि के संचालकों को चेतावनी दी गई है, कि वह अपने यहां नाबालिग बच्चों को काम पर न रखें और उनका भविष्य खराब न करें। साथ ही सभी बच्चों व उनके परिजनों को समझाया गया है कि वह अपना जीवन ऐसे कार्य करके खराब न करें और शिक्षित बनकर अपना जीवन प्रकाशमय करें। सभी बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दिलाने हेतु प्रयत्न किया जायेगा। जिससे वह भविष्य में एक अच्छा नागरिक बनकर देशहित में कार्य करें।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024