आइसक्रीम में कनखजूरे के बाद अब जूस में मिले कॉकरोच, वीडियो वायरल हुआ तो दुकानदार पर हुई कार्रवाई

Greater Noida: अमूल आइसक्रीम के अंदर कनखजूरा मिलने के बाद अब एक जूस की दुकान पर कटे हुए फलों से कॉकरोच मिला है। जूस कॉर्नर में रखे गिलास में भी कॉकरोच थे। इसका एक व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो के वायरल होते ही खाद्य विभाग मौके पर पहुंच कर कार्रवाई की।

वीडियो बना रहे युवक के साथ दुकानदार की गाली-गलौच
जानकारी के अनुसार, ग्रेटर नोएडा के अल्फा- 2 सी ब्लॉक मार्केट स्थित जूस कॉर्नर पर गंदगी और कॉकरोच दिख रहे थे। छिले हुए अनार और मौसमी पर कई कॉकरोच बैठे थे। इसी दौरान जूस पीने आए एक व्यक्ति ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वहीं, जब युवक वीडियो बना रहा था तो दुकानदार आग बबूला हो गया और गौली गलौच करने लगा। मामला बढ़ता देख दुकानदार ने बाद में माफी मांग ली।

खाद्य सुरक्षा विभाग मौके पर पहुंची तो मिली गंदगी
वीडियो वायरल होने के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम दुकान पर पहुंचकर जूस और फलों के नमूने लिए हैं। इसके साथ ही जूस की दुकान के मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया है। जिला मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय गोयल ने बताया कि सेक्टर अल्फा- 2 स्थित जूस कार्नर पर गंदगी और अनार पर छोटे-छोटे कॉकरोच दिखाई दिए थे। जांच के दौरान जूस की दुकान के आसपास काफी गंदगी मिली। इसके साथ ही दुकान के काउंटर के नीचे छीले हुए फल के पास कीड़े भी थे। टीम ने तत्काल फलों के नमूने ले लिए। मामले की जांच की जा रही है। जूस कॉर्नर मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

By Super Admin | June 19, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1