Noida: विकास भवन सूरजपुर स्थित अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग प्रखण्ड कार्यालय में रिश्वत लेते हुए विजिलेंस टीम ने प्रधान लिपिक गिरफ्तार किया है। टीम ने लिपिक के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।
ई श्रेणी की ठेकेदारी के पंजीकरण के लिए ले रहा था रिश्वत
जानकारी के मुताबिक, अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग प्रखण्ड में ई श्रेणी की ठेकेदारी के पंजीकरण के लिए आवेदन किया था। जिसके लिए प्रधान लिपिक चन्द्रपाल सिंह द्वारा शिकायतकर्ता से 7 हजार रूपये की मांग की जा रही थी। इसके बाद शिकायतकर्ता ने 8 जनवरी को पुलिस अधीक्षक उप्र सतर्कता अधिष्ठान मेरठ को प्रार्थना पत्र दिया गया था।
जाल बिछाकर टीम ने पकड़ा
जांच में आरोप सही पाए जाने पर जाल बिछाकर विजिलेंस टीम मेरठ द्वारा आरोपी चन्द्रपाल सिंह को कार्यालय में रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ मंगलवार को गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद टीम ने थाना सूरजपुर में लिपिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाते हुए विधिक कार्रवाई की गई।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022