Greater Noida: ग्रेटर नोएडा पुलिस ने चौकीदार की हत्या खुलासा 2कर दिया है। पुलिस ने आरोपी को मात्र 12 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त खून से सना डंडा, जैकेट और मृतक का मोबाइल बरामद कर लिया है।
खून से सना डंडा बरामद
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि बीटा 2 थाना क्षेत्र में कंस्ट्रक्शन कंपनी के चौकीदार कृष्णा की हत्या करने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मृतक पास में रहने वाली महिला से हंसी मजाक करता था। जो महिला के जीजा को अच्छा नहीं लगता था। आरोपी ने अपनी साली से नाजायज संबंध होने के शक में कृष्णा को को डंडे से मारकर हत्या कर दी थी औऱ मौके से फरार हो गया था।
सिर पर मिले थे चोट के निशान
गौतमबुद्ध नगर कमिश्नेरट मीडिया सेल की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, थाना बीटा-2 में सेक्टर 36 स्थित एक कंस्ट्रशन कम्पनी में चौकीदार का काम करने वाले कृष्णा मृत अवस्था में मिला था। जिसके सिर पर चोट का निशान पाए गए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कर घटना स्थल को सुरक्षित करते हुए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। इसके बाद पचायतनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा था।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024