आए दिन साइबर अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. जिसका शिकार हर वर्ग का शख्स हो रहा है. इसलिए साइबर सुरक्षा को लेकर जानकारी होना सभी के लिए बहुत जरूरी हो गया है. ऐसे में बेसिक शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूल के छात्रों को जागरूक करने की दिशा में एक अहम कदम उठाया है. अब विभाग की ओर से पहली बार सरकारी स्कूलों में कक्षा छठी से लेकर आठवीं तक के सिलेबस में साइबर सुरक्षा के पाठ को जोड़ा गया है. अब शिक्षक इसके बारे में बच्चों को विस्तार से जानकारी देंगे.
निदेशालय ने कई शर्तों के साथ दी अनुमति
इस बारे में डायट प्राचार्य राज सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि आज साइबर अपराध का हर व्यक्ति शिकार हो रहा है. जिसको ध्यान में रखकर नई शिक्षा नीति के तहत स्कूलों में तकनीक से जुड़ी चीजों से छात्रों को जोड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. इसके तहत बेसिक शिक्षा परिषद के सरकारी स्कूलों में कक्षा छठीं से आठवीं तक के बच्चों के पाठ्यक्रम में आईटी से जुड़ी चीजों के साथ ही एआई और साइबर अपराध के चैप्टर को भी पढ़ाया जाएगा. इसको लेकर निदेशालय ने कई शर्तों के साथ अनुमति दे दी है. इस प्रोग्राम के तहत साइबर सुरक्षा के बारे में जुड़ी जानकारी क्लास में दी जाएगी. बच्चों के लिए साइबर सुरक्षा वर्कशॉप और ओलंपियाड आयोजित किए जाएंगे. ताकि बच्चों को इससे होने वाले खतरों से बचाव के बारे में जानकारी दी जा सके.
बच्चों को साइबर से जुड़ी हर जानकारी दी जाएगी
बच्चों को साइबर स्पेस में होने वाले अपराध एवं उनसे बचाव की जानकारी दी जाएगी. साइबर क्राइम एवं प्रकार साइबर कानून एवं सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम साइबर शिष्टाचार, कम्प्यूटर और मोबाइल के सुरक्षित उपयोग के बारे में बताया जाएगा. इसके साथ ही इंटरनेट एवं ई-कॉमर्स सेवाओं का सुरक्षित उपयोग, साइबर अटैक एवं उनके बचाव के तरीके और ऑनलाइन शॉपिंग के लिए सुरक्षा उपाय सोशल मीडिया का सुरक्षित उपयोग के बारे में भी जानकारी दी जाएगी. इसके अलावा बच्चों के विरुद्ध होने वाले साइबर क्राइम ऑनलाइन यौन शोषण के अपराध और रोकथाम के बारे में पढ़ाया जाएगा.
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024