आवारा कुत्तों की दहशत से कांपे सोसाइटी के बच्चे, दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा आतंक, अब इस सोसाइटी से सामने आई बड़ी खबर !

Greater Noida West: मुसबित का शहर बने ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सोसायटी निवासियों की मुश्किलें खत्म होती नजर नहीं आ रही हैं। इन दिनों ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लगभग सभी सोसायटियों में आवारा कुत्तों का आतंक देखने को मिल जाएगा। आए दिन कुत्ते किसी ना किसी को अपना शिकार बनाते हुए। इसे लेकर आए दिन सोसायटी में झड़प भी देखने को मिल जाती है। ताजा मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट के अजनारा होम्स हाउसिंग सोसायटी का है। जहां कुत्तों ने एक किशोर को अपना शिकार बनाने की कोशिश की। कुत्तों के झुंड से किशोर कैसे बचा, ये पूरी घटना सोसायटी में लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गई।

आवारा कुत्तों के झुंड ने किशोर पर किया हमला
घटना बिसरख थाना क्षेत्र के अजनारा होम्स हाउसिंग सोसायटी के टॉवर L की है। कुत्तों के एक झुंड ने उस वक्त बच्चे पर हमला बोल दिया, जब वो अपने टॉवर एल से बाहर खेलने गया था। इसी बीच सोसायटी में मौजूद आवारा कुत्तों के झुंड ने किशोर पर हमला बोल दिया। किशोर पूरी तरह से आवारा कुत्तों के झुंड से घिर गया था।

ऐसे बचाई अपनी जान

किशोर के हमले बाद किशोर ने सूझ-बूझ दिखाया, किशोर ने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई। इस दौरान भागते हुए सोसायटी के हॉल में लगे कॉच का दरवाजा खोलते समय टूट गया। वहीं इस दौरान बड़ा हादसा हो सकता था मगर गनीमत रही कि किशोर कुत्तों के हमले से बाल-बाल बच गया। ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं आवारा कुत्तों के आए दिन हो रहे हमलों से सोसाइटी के बच्चे और लोगों में डर का माहौल बन गया है। मामले में पीड़ित किशोर के पिता अरविंद जयसवाल ने मेंटिनेंस से आवारा कुत्तों को रोकने के लिए की शिकायत की है। बता दें कि पिछले महीने भी आवारा कुत्तों के झुंड ने एक बच्चे पर हमला कर उसे काटकर जख्मी कर दिया था।

By Super Admin | September 02, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

2
1