Greater Noida: दादरी में पुराना कठहेरा रोड पर नगर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान बचपन ब्रेन स्कूल में बच्चों को सम्मानित किया गया। बचपन ब्रेन स्कूल के संस्थापक सैय्यद तुफैल अहमद और प्रिंसिपल डॉ. अशरफ़ रहमान ने 2023- 24 के सुपर 65 बच्चों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया।
रिहान को प्रथम स्थान पाने पर मिली साइकिल
सुपर 65 में प्राइमरी विंग में प्रथम स्थान आने पर रिहान सैरिल को साइकिल देकर पुरस्कृत किया गया । जबकि जूनियर विंग में प्रथम स्थान आने पर जूबी आलम को 5100 रुपये से पुरुस्कृत किया गया। इनके अलावा बाकी सभी बच्चो को ट्रॉफी एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि हकीम मोहम्मद अज़हर खान , डॉक्टर नफीस उर रहमान, इकलाख अब्बासी, वार्ड 17 निर्वाचित पार्षद नईम मेवाती, इस्लामुद्दीन, रिजवान मेवाती,सलीम आलम, मोबिन अंसारी, सद्दाम सैफी, नावेद हुसैन, अजीम अहमद, अध्यापक और अभिभावक मौजूद रहे।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024