यूपी के इस जिले में मन्नत पूरी होने पर मां-बाप ने 9 महीने के बेटे को मंदिर में दिया दान

बागपत जिले के किशनपुर बराल गांव से बच्चे को दान देने का मामला सामने आया है। मन्नत पूरी होने पर माता-पिता ने अपनी खुशी से अपने 9 महीने के बच्चे को मंदिर में दान कर दिया है। मंदिर में दान करने के बाद माता-पिता काफी खुश हैं और अपने आप को भाग्यशाली बता रहे हैं।

बागपत के किशनपुर बराल गाँव निवासी माता-पिता ने अपने 9 महीने के बच्चे को बाबा महावीर गिरि मंदिर में दान कर दिया है। बच्चे की माँ ने बताया कि उन्होंने मन्नत मांगी थी की दो बच्चे होने पर वह एक बच्चे को मंदिर में दान कर देंगे। मन्नत पूरी होने के बाद उन्होंने ये फैसला लिया और बच्चे को मंदिर में दान देने के बाद बच्चे के माता पिता भी काफ़ी खुश दिखाई दे रहे है।

दो साल की उम्र तक माता-पिता के रहेगा पास
वहीं मंदिर के पुजारी ने नामकरण के बाद बच्चे को माता-पिता को पालन-पोषण के लिए दे दिया है। मंदिर के पुजारी ने बताया कि दो साल की उम्र तक दूधपान के लिए माता-पिता के पास रहेगा। इसके बाद बच्चे को मंदिर में लाया जाएगा। यह बच्चा हमारा वारिश बनेगा। बाद में बच्चे को गद्दी की जिम्मेदारी सौंप दी जाएगी।

By Super Admin | August 07, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1