नोएडा में दर्दनाक हादसाः खेलते-खेलते चौथी मंजिल से गिरकर 13 साल के बच्चे की मौत

Noida :नोएडा में ऊंची इमारतों आए दिन जानलेवा साबित हो रही हैं। अब सेक्टर-49 थाना क्षेत्र में एक मासूम की बिल्डिंग से गिरकर मौत हो गई। बच्चे की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। दरअसल, सेक्टर-49 बरौला में घर पर 13 वर्षीय बच्चा खेल रहा था। तभी अचानक बिल्डिंग से नीचे गिरकर घायल हो गया। परिजन आनन-फानन में बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सिर में चोट लगने से हुई मौत


सेक्टर 39 थाना प्रभारी ने बताया कि बिहार के मुजफ्फरपुर में रहने वाले अनिल चौधरी गांव बरौला में पवन चौहान के मकान में किराए पर रहते हैं। शुक्रवार शाम करीब 6:30 बजे अनिल का 13 वर्षीय पुत्र अमन चौथी मंजिल पर खेल रहा था। खेलते समय उसका पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गया। सिर जमीन पर लगने से अत्यधिक खून बह गया। गंभीर हालत में परिजन बच्चे को अस्पताल में लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि मकान के छत की रीलिंग छोटी थी। जिसकी वजह से हादसा हुआ।

By Super Admin | October 23, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1