स्वतंत्रता दिवस को लेकर नोएडा पुलिस अलर्ट, मेट्रो स्टेशन और चिल्ला बॉर्डर पर चलाया सघन चेकिंग अभियान

Noida: स्वतंत्रता दिवस को लेकर नोएडा पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर है। 15 अगस्त को सुरक्षा के पुख्ता करने को लेकर पुलिस फोर्स सड़क पर उतर आई है। नोएडा शहर के अंदर बॉर्डर पर चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है। पुलिस ने बाजार और होटलों में सर्च अभियान चलाया। होटल में ठहरे व्यक्तियों के बारे में जानकारी ली।

मंगलवार को ACP-1 प्रवीण सिंह के साथ CISF व स्थानीय पुलिस की संयुक्त, QRT/ BDDS  व डॉग स्क्वाड के ओखला मेट्रो स्टेशन, पार्किंग एरिया व प्लेटफॉर्म्स की चेकिंग की गई। साथ ही दिल्ली पुलिस के साथ अंतर राज्यीय सीमा - कालिंदी कुञ्ज व ओखला क्षेत्र में संयुक्त पैदल गश्त व चेकिंग कर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गयी।

एडीसीपी मनीष मिश्र ने चिल्ला बॉर्डर पर पूरी फोर्स के साथ की सभी गाड़ियों की चेकिंग की। पुलिस ने गाड़ियों को रुकवाकर अंदर जांच की। इसके साथ ही संदिग्ध लोगों से पूछताछ की। दिल्ली- नोएडा बॉर्डर सहित सभी भीड़ भाड़ वाले स्थान पर पुलिस को तैनात किया गया है। सुरक्षा के इंतजाम के लिए रूफटॉप वॉच कैमरा,  ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जा रही है।

By Super Admin | August 14, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1