चार धाम यात्रा में मंदिर तक नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल फोन, लगाया गया प्रतिबंध

चार धाम की यात्रा को हर भक्त का सपना होता है। लेकिन मौजूदा समय में श्रृद्धालुओं से ज्यादा सोशल मीडिया लवर्स धाम की यात्रा के लिए उत्साहित रहते हैं, जिसको लेकर अब एक नियम बना गया है कि मंदिर परिसर से 200 मीटर की रेंज तक आप मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे।

चारों धामों में हुआ मोबाइल बैन

चारों धाम केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में मंदिर परिसर के अंदर मोबाइल ले जाने पर बैन लगा दिया गया है। उत्‍तराखंड के चीफ सेक्रेटरी राधा रतूड़ी ने ये आदेश जारी करके बताया, ऋषिकेश में चारधाम यात्रा पर जा रहे वाहनों के लिए अहम जानकारी है। गढ़वाल कमिश्नर के निर्देश पर भद्रकाली चैक पोस्ट पर स्लॉट के तहत आगे जाने की परमिशन दी जाएगी। परिवहन विभाग भी वाहनों की जांच कर रहा है।

लाखों श्रृद्धालु कर चुके दर्शन

चारों धामों में तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। जानकारी के मुताबिक, अभी तक 3 लाख 37 हजार यात्री चार दर्शन कर चुके हैं। इनमें केदारनाथ में 1 लाख़ 55 हजार यात्री, बद्रीनाथ में 45 हजार 637 यात्री, गंगोत्री में 66हजार यात्री, जबकि यमुनोत्री में अब तक 70 हजार यात्री दर्शन कर चुके हैं।

By Super Admin | May 16, 2024 | 0 Comments

केदारनाथ धाम के पाट खुले, हजारों श्रद्धालु पावन पल के बने साक्षी, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा

Dehradun: केदारनाथ धाम के कपाट आज सुबह 7 बजे श्रद्धालुओं के लिए खुल गए हैं। सुबह 7 बजे विधि-विधान से केदारनाथ धाम के कपाट खोले गए। हजारों श्रद्धालुओं के जयकारों के साथ बाबा केदार की पंचमुखी डोली केदारनाथ पहले पहुंच चुकी थी। इस दौरान इस दौरान हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई। यमुनोत्री के कपाट भी श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। अब चारों धामों की यात्रा शुरू हो गई है। जिसके लिए श्रद्धालु पहुंच चुके हैं।

सुरक्षा के दावों की खुली पोल
केदारनाथ धाम में कपाट खोलने के समय सीएम धामी अपनी पत्नी संग मौजूद रहे। केदारनाथ धाम में शासन-प्रशासन के बेहतर सुरक्षा इंतजामों के दावों की पोल खुल गई। अधिकारी तो हेलीकॉप्टर से धाम पहुंच गए थे और पैदल यात्री की सुध लेने वाला कोई नहीं था।

यात्री व्यवस्था का कोई इंतजाम नहीं
डीजीसीए की टीम ने जिस तरह से हेलीपैड का हवा हवाई निरीक्षण किया वह भी सवालों के घेरे में है। केदारघाटी के गुप्तकाशी, मैखंडा, फाटा सहित आठ स्थानों से हेलिकॉप्टर सेवाओं का संचालन होना है, लेकिन हाईवे से लगे हेलीपैड पर यात्री व्यवस्थाओं का कोई इंतजाम नहीं है।

By Super Admin | May 10, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1