नोएडा में बदमाशों के हौसले बुलंद, दिन दहाड़े महिला के गले से छीनी चेन,Video Viral

Gautam Buddha Nagar: गौतमबुद्ध नगर में दूसरे चरण में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान किया जाएगा। ऐसे में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रही है। दावा किया जा रहा है कि चप्पे-चप्पे पर पुलिस टीम की तैनाती की गई है। लेकिन इन दावों को पलीता करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला के साथ चेन स्नेचिंग की घटना को बदमाशों ने अंजाम दिया है। वहीं, घटना की ये वीडियो पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

यह है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, चेन स्नेचिंग की ये वीडियो सेक्टर-50 की एक सोसाइटी का बताया जा रहा है। वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते है कि एक महिला अपने पति के साथ पैदल कहीं जा रही थी। तभी अचानक से एक बाइक सवार आता है और महिला के गले से चेन खींच लेता है। महिला और उसका पति पीछे पलटकर भागे। लेकिन तब तक बदमाश चेन लेकर मौके से फरार हो गया। वहीं, चेन स्नेचिंग की घटना पासे में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जोकि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

https://twitter.com/Rajeshg14339550/status/1778339223516402127?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1778339223516402127%7Ctwgr%5E210c04b3e09a8ed163cfbbfe14d11e0a921e9b61%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Ftricitytoday.com%2Fnoida%2Fchain-snatching-in-broad-daylight-in-noida-panic-in-posh-sector-video-viral-54034.html

बता दें कि, पीड़ित पति और पत्नी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। इस मामले में सेक्टर-49 पुलिस का कहना है कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है। वहीं, ये वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया। इस वीडियो को देखकर साफ पता चल रहा है कि पुलिस टीम की इतनी गश्त होने के बाद भी उन लोगों पर पुलिस का जरा भी खौफ नहीं हैं। फिलहाल महिला के गले से चेन छीनने की घटना से पूरे सेक्टर के लोग दहशत में है।

By Super Admin | April 11, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1