IPL में चहल ने रचा इतिहास, झूम उठीं धनश्री, रोहित ने भी मैदान पर बधाई

आईपीएल क्रिकेटरों के लिए एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है। जहां से उनके करियर को ग्रोथ जरूर मिलती है। जहां पर किए गए बेहतरीन प्रदर्शन उनकी लाइफ की कामयाबी की सीढ़ी बन जाते हैं। ऐसा ही कुछ किया है राजस्थान रॉयल्स के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने। युजवेंद्र भले ही अबतक टी20 वर्ल्ड कप का एक भी मैच ना खेल पाए हों लेकिन ये आईपीएल इतिहास के सबसे कमाल के गेंदबाजों में से एक हैं। चहल ने आईपीएल में एक बार फिर कुछ ऐसा कर दिखाया है जिसके बाद क्रिकेट वर्ल्ड उन्हें सिर नवा कर सलाम कर रहा है। दरअसल युजवेंद्र चहल ने आईपीएल में मोहम्मद नबी को आउट कर 200 विकेट पूरे कर लिए हैं। वो पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जो इस आंकड़े तक पहुंचे हैं। चहल ने ये मुकाम मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में हासिल किया।

चहल ने 24 अप्रैल 2013 को आईपीएल में अपना डेब्यू किया
युजवेंद्र चहल ने 24 अप्रैल, 2013 को आईपीएल में अपना डेब्यू किया था। 11 साल बाद ये खिलाड़ी 200 विकेट तक पहुंचा है। आपको बता दें कि चहल ने 200 विकेट के लिए 153 मैच खेले हैं और उनका इकॉनमी रेट 7.72 है। चहल ने इस लीग में 139 विकेट आरसीबी के लिए झटके हैं वहीं राजस्थान रॉयल्स के लिए वो अबतक 61 विकेट चटका चुके हैं। बड़ी बात ये है कि युजवेंद्र चहल ने एम चिन्नास्वामी जैसे ग्राउंड में काफी मैच खेले हैं और उस मैदान पर वो आईपीएल के सबसे कामयाब गेंदबाज हैं।

एबी डिविलियर्स ने ट्वीट कर चहल को बधाई दी
युजवेंद्र चहल की इस उपलब्धि पर दुनिया उन्हें सलाम कर रही है। वहीं एबी डिविलियर्स ने ट्वीट कर इस खिलाड़ी को बधाई दी। डिविलियर्स ने उन्हें आईपीएल में गेंदबाजों का राजा बताया। इसके अलावा कई खिलाड़ियों और कोच ने युजवेंद्र को उनकी सफलता पर ट्विट कर बधाई दी। युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री भी इस सफलता से गदगद हो उठीं। वहीं इस खिलाड़ी का सबसे बड़ा लक्ष्य टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाना होगा। अगले हफ्ते तक टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान हो सकता है जिसमें युजवेंद्र चहल जगह बना सकते हैं। बता दें टी20 फॉर्मेट में चहल का प्रदर्शन कमाल रहा है लेकिन इसके बावजूद ये खिलाड़ी अबतक टी20 वर्ल्ड कप का एक भी मैच नहीं खेला है। चहल को 2021 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में जगह ही नहीं मिली। 2022 में वो स्क्वाड में तो चुने गए लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने को नहीं मिला।

By Super Admin | April 22, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1