Noida: नोएडा में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। सेक्टर 49 थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात तेज रफ्तार कार अचानक कार पलट गई, जिससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के मुताबिक, सेक्टर 49 थाना क्षेत्र के सेक्टर 71 अंडरपास सड़क पर तेज रफ्तार से आ रहे कार चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। जिससे कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। वहीं, अंडरपास की सड़क पर चल रहे लोग बाल-बाल बच गए, नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता । कार पलटने से रोड पर जाम की स्थिति बन गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को कार से बाहर निकाला, जो गंभीर रूप से घायल हो गया था। चालक को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024