Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। की तेज रफ्तार कार एक घर के दीवार से टक्कर मार दी। हादसा पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। वहीं, घर के मालिक ने अज्ञात ड्राइवर के खिलाफ शिकायत की है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है।
हादसे में महिला घायल
जानकारी के मुताबिक, सूरजपुर थाना क्षेत्र के डेल्टा 1 सेक्टर में स्थित अपने घर के बाहर गेट के बगल में महिला कुछ काम करने जा रही थी। तभी तेज रफ्तार कार ने दीवार में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में महिला बाल-बाल बच गई। कार और महिला के बीच बस कुछ ही दूरी का फर्क था। वरना बड़ा हादसा हो सकता है। हादसे में महिला चोटिल हुई हैं। कार की टक्कर मारते ही घर के अंदर लोग बाहर आए, लेकिन तब तक ड्राइवर कार लेकर रफूचक्कर हो चुका था।
हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद
हादसे की घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि सड़क किनारे बने घर के गेट से महिला बाहर निकलती हैं। जैसे ही महिला बाहर निकलती हैं तेज रफ्तार कार दीवार में अचानक टकराती है। इसके बाद कार में पीछे बैठा व्यक्ति कार से उतरकर कुछ देखता है और फिर बैठ जाता है। इसके बाद ड्राइवर तुरंत कार को यूटर्न लेकर तेजी से निकल जाता है। वहीं, घायल महिला के पति ने पुलिस से की मामले की शिकायत की है। सूरजपुर पुलिल आरोपी कार चालक की तलाश में जुटी है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024