Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में मंगलवार की सुबह बड़ा हादसा होते-होते बच गया। सूरजपुर थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप के पास चलती कार में आग लग गई। समय रहत ड्राइवर ने कार से कूदकर जान बचाई। पेट्रोल पंप के पास आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचन दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी।
दादरी रोड पर दिल्ली की कार में लगी आग
नोएडा फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को सुबह 08:14 बजे घंटा चौक सूरजपुर से दादरी रोड पर पेट्रोल पंप के पास गाड़ी में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए फायर सर्विस यूनिट मौके पर पहुंची। आग होंडा सिटी सीएनजी गाड़ी संख्या DL3CBE4069 में लगी थी। जिससे फायर सर्विस यूनिट द्वारा पूर्णरूप से बुझाया गया। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024