नौकरी की तैयारी में जुटे युवाओं के लिए हम आज भी 5 नौकरियां लेकर आए हैं। जो युवा 10वीं पास कर चुके हैं, उनके लिए बॉर्डर रोड्स आर्गनाइजेशन यानी BRO, SSC और CRPF में नौकरी का मौका है। BRO में सिलेक्ट होने पर 81 हजार रुपए महीना तो SSC या CRPF में सिलेक्शन पर 92 हजार रुपए तक मिलेगी सैलरी।
जिन युवाओं की उम्र 30 साल से कम है उनके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में वैकेंसी है। सिलेक्शन पर 36 हजार से 1.1 लाख रुपए महीना तक सैलरी मिलेगी। साथ ही 36 साल से कम उम्र के वो स्टूडेंट्स जो पोस्ट-ग्रेजुएट हैं, उनके लिए DSSSB में वैकेंसी है। सिलेक्शन पर 34 हजार रुपए महीना तक मिलेगी सैलरी।
ग्रेटर नोएडा: ऑटो एक्सपो में एक से बढ़कर एक बेहतरीन वाहन देखने को मिल रहे हैं। एडवांस तकनीक और फीचर्स से लैस कुछ कॉन्सेप्ट भी मंच पर उतारे गये हैं। पुणे स्थित इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप VAYVE MOBILITY ने इस बार मोटर शो में अपनी नई सोलर पावर इलेक्ट्रिक कार VAYVE EVA के प्रोटो टाइप को पेश किया है। स्टार्ट अप का दावा है कि ये देश की पहली सोलर पॉवर्ड इलेक्ट्रिक कार है। इस कार को शहरी क्षेत्र को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। जो छोटी यात्रा के लिए बिल्कुल परफेक्ट साबित हो सकती है।
बेहद ही आकर्षक वाली छोटी इलेक्ट्रिक कार में दो दरवाजे दिए गये हैं। वहीं ड्राइविंग सीट के बगल में दरवाजे के अंदर एक ट्रे दिया गया है, जिस लैपटॉप जैसा सामान रखा जा सकता है। कार की साइज की बात करें तो इसकी लंबाई 3060mm उंचाई 1590mm और 170mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। अगर ब्रेक की बात करें तो आगे की पहियों में डिस ब्रेक और पिछले के पहियों में ड्रम ब्रेक दिया गया है।
vayve EVA के स्पेशिफिकेशन
इस इलेक्ट्रिक कार में 14kwh की क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है जो 12 kwh और 40nm का टार्क जनरेट करता है।
कार पर खर्च
कंपनी का दावा है कि कार सिंगल चार्ज में 250 किलोमीटर तक का रेंज देती है। जबकि जो सोलर पैनल दिया गया है, उसे कार के सनरूफ के जगह पर इस्तेमाल किया जा सकता है। ये कार पूरी तरह से सोलर एनर्जी पर नहीं चलती है बल्कि इसमें दिया गया सोलर पैनल विकल्प के रूप में काम करता है। जो कार को अतरिक्त 10 किलोमीटर का ड्राइविंग रेंज प्रदान करता है। इस कार की बैटरी को फुल चार्ज करने के बाद इसकी रनिंग कास्ट महज 80 पैसे प्रतिकिलोमीटर पड़ती है। इसके अलावा ये कार 5 सेकेंड में 40 किमी. की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।
नोएडा: सेक्टर 21 में उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब एक चलती कार में अचानक आग लग गई। कार में आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई। घटना थाना सेक्टर 20 के सेक्टर 21 की है। जहां चलती कार धूं धूकर जलने लगी। किसी तरह कार चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। वहीं आग लगने की सूचना के बाद फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया है।
नोएडा: एक्सप्रेस-वे थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। नोएडा पुलिस ने एक ऐसे नेटवर्क का खुलासा किया है, जो ग्राहकों के एटीएम से पैसे निकालकर फरार हो जाते थे। पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
ये गिरोह ATM में पहले से फेविक्विक लगाते थे, जब भी कोई ग्राहक पैसे निकालने पहुंचता था, तो वहां पहले से गिरोह का एक सदस्य खड़ा रहता था। जब एटीएम फंस जाता था, तो गैंग का सदस्य बैंक कर्मी बनकर उसकी मदद की बात करता और फिर पासवर्ड पूछकर पैसे निकालकर फरार हो जाता था।
ग्रेटर नोएडा: बीटा टू थाना पुलिस ने एक कार से 35 लाख रुपए के कैश बरामद किए हैं। बताया जा रहा है चुहडपुर अंडरपास के पास एक कार सवार दंपत्ति की कार को रोककर जब चेक किया गया तो उसमें से 35 लाख रुपए कैश बरामद हुए।
संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक जांच में पुलिस को कार से कैश मिलने की जानकारी आयकर विभाग की टीम को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची आयकर विभाग की टीम ने दंपत्ति से कैश के बारे में कुछ जरुरी सवाल किये, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कैश को जब्त कर लिया गया।
ग्रेटर नोएडा: सड़क पर स्टंट करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है और अलग-अलग माध्यम से ऐसा नहीं करने को लेकर जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है। इसके बावजूद आए दिन इस तरह की ख़बर सामने आती रहती है। ताजा मामला इंडिया एक्सपो मार्ट के बाहर स्टंट करने का है। जहां कार से खतरनाक स्टंट किया गया, जिसका अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।। इस मामले में ट्रैफिक पुलिस ने संज्ञान लिया है।
कट गया चालान
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने 34 हजार 500 का चालान किया है। नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट के बाहर स्टंट कर रहे वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर चालान किया गया। जो कि जोरावर सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड है।
ग्रेटर नोएडा: सूरजपुर थाना क्षेत्र के तिलपता गोल चक्कर के पास एक कार अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी। बताया जा रहा है तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराने के बाद नाले में गिरी। हादसे को देख मौके पर मौजूद लोगों ने कार का शीशा तोड़कर उसमें मौजूद लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया।
कार अनियंत्रित होने के चलते हादसा
बताया जा रहा है जौनपुर के रहने वाले अमित अपने परिवार के साथ दादरी की तरफ जा रहे थे। इसी बीच तिलपता गोल चक्कर के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे के वक्त कार में पांच लोग सवार थे। जो कार के अंदर ही फस गए थे। गनीमत रही कि समय रहते स्थानीय लोगों ने सभी को सकुशल कार का शीशा तोड़कर बाहर निकाल लिया।
क्रेन की मदद से कार को निकाला गया बाहर
हादसे के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने कार को क्रेन की मदद से नाले से बाहर निकाला।
मंगलवार सुबह गाजियाबाद में एक भीषण सड़क हादसा हुआ। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर नोएडा के एक निजी स्कूल की बस और कार में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। ये हादसा एनएच-9 पर क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके में सुबह करीब बजे हुआ था। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार लोगों बुरी तरह फंस गए। जिन्हें पुलिस ने किसी तरह निकालकर अस्पताल भेजा। गनीमत रही कि जिस वक्त हादसा हुआ बस में बच्चे नहीं थे।
खाटू श्याम जा रहा था परिवार
बताया जा रहा है पूरा परिवार खाटू श्याम दर्शन के लिए जा रहा था। परिवार मेरठ के मवाना थाना क्षेत्र के एक गांव में रहता था। परिवार के 8 सदस्य गाड़ी में मौजूद थे। जिनमें 4 बड़े और 4 बच्चे सवार थे। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर विजय नगर फ्लाईओवर के ऊपर गलत दिशा में आ रही स्कूल बस ने टक्कर मार दी। हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है और दो की हालत नाजुक बनी हुई है। जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
Greater Noida: दादरी में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नही ले रही हैं. चोर लगातार चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनोती दे रहे हैं. ताजा मामला दादरी के आदर्श नगर का है. यहां पर घर के सामने खड़ी गाड़ी को दो चोर चंद मिनटों में चोरी करके ले गए. यह सारी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
घर के सामने से चुराई कार
वाहन मालिक राहुल गुप्ता ने बताया कि बीती 19 तारीख की रात के समय वो अपनी कार स्विफ्ट डिजायर को हर रोज की तरह घर के सामने खड़ी करके अंदर चले गए. जब वह 20 अगस्त की सुबह अपने काम पर जाने के लिए बाहर आए तो देखा कि कार मौजूद नही हैं. इसके बाद पास में लगें सीसीटीवी कैमरे में देखने के बाद जानकारी हुई कि दो अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आये और उनकी गाड़ी को चोरी करके ले गए. इसके बाद इसकी सूचना 112 नम्बर पर पुलिस को दी गई.
सीसीटीवी में कार चोरी करते हुए दिखे चोर
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की है और सीसीटीवी भी चेक किया है. वहीं, थाना प्रभारी सुजीत कुमार का कहना है कि थाने पर मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया है. सीसीटीवी के आधार पर पुलिस चोरों की पहचान करने में जुटी हुई है. जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा किया जायगा.
Noida: थाना सेक्टर 20 क्षेत्र में गोल्फ कोर्स के पदाधिकारी के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक सेक्टर 29 डीपीएस रोड पर गोल्फ कोर्स के पदाधिकारी शौचालय में जाने के लिए गाड़ी से उतरे थे। इसी दौरान बदमाशों ने उनके साथ गाली गलौज और मारपीट की। इसके साथी कर का शीशा भी तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस पीड़ित का इलाज करा कर मामले की जांच कर रही है।
डीपी नोएडा हरिश्चंद्र ने बताया बताया कि पीड़ित व्यक्ति ने तीन लोगों के खिलाफ शिकायत दी है। जिसमें आरोप लगाया है कि 3 लोगों ने उसके साथ मारपीट की और कार का शीशा तोड़ दिया। मामले की जांच की जा रही है, इसमें जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीसीपी ने कहा कि सभी बिंदुओं पर की जांच की जा रही है। घटना के खुलासे के लिए तीन टीमों को लगाया गया है। हालांकि लोड जैसी घटना सामने नहीं नहीं आई है। मारपीट करने वाले आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022