फ़र्ज़ी कॉल सेंटर पर दबिश, हजारों किलोमीटर दूर बैठे लोगों को बनाते थे निशाना, अब जेल में होगा महिला समेत 6 का 'निवाला'

नोएडा की सेक्टर 63 थाना पुलिस ने सॉफ्टवेयर व शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा कर दिया है. इस दौरान पुलिस ने गिरोह की एक महिला सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मामले में 6 आरोपी अभी भी फरार बताए जा रहे हैं. जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

फर्जी कंपनी बनाकर भोले भाले लोगों से करते थे ठगी
मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए आरोपी फर्जी कंपनी बनाकर नोएडा में बैठकर भोले भाले लोगों के साथ ठगी करते थे. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने फर्जी ठगी में प्रयुक्त 33 लैपटॉप व 6 मोबाइल फोन, स्टांप पेपर और मुहर बरामद की है. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

एक युवती समेत 5 लोगों को किया गया गिरफ्तार
एडीसीपी सेन्ट्रल नोएडा हृदेश कठेरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना सेक्टर-63 पुलिस ने मिली एक सूचना के आधार पर सेक्टर-63 में चल रहे एक अवैध कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है. यहां से ट्रेडिंग सॉफ्टवेयर बेचने के नाम पर देश विदेश के विभिन्न जगहों पर रहने वाले लोगों को आरोपी अपने जाल में फंसाते थे और उनसे लाखों रुपए की ठगी कर लेते थे. वहीं मामले में गिरफ्तार आरोपियों में अमर सिंह बौद्ध पुत्र सूर्य बौद्ध, पुरुषोत्तम पुत्र विनोद सिंह, प्रमोद पुत्र मनोज सिंह, दीपक कुमार पुत्र राम बालक राय और एकता पुत्री जितेन्द्र शामिल हैं. इनके कुछ साथी अभी भी फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. इनके पास से पुलिस ने 33 लैपटॉप, 23 कीपैड, 6 मोबाइल फोन, प्रिंटर, क्यूआर कोड की 3 मशीन, ई-स्टांप आदि बरामद किया है. ये लोग विभिन्न कंपनियों से संपर्क करके उन्हें ट्रेडिंग सॉफ्टवेयर बेचने के नाम पर उन्हें अपने जाल में फंसाते थे और उनसे ठगी करते थे. जांच में पाया गया है कि पकड़े गए अभियुक्त सेबी में अपना रजिस्ट्रेशन होने का दावा करते थे, जो कि फर्जी है. वहीं कुछ पीड़ितों ने इनके खिलाफ पुलिस से शिकायत की थी. उसी के आधार पर यह कार्रवाई हुई है.

By Super Admin | August 30, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

2
1