लोकसभा चुनाव संपन्न होते ही सीएम योगी के कड़े निर्देश, ‘जिन भी विभागों में रिक्तियां हैं नियुक्ति की जाए’

लोकसभा चुनाव 2024 खत्म होने के बाद उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अलग-अलग विभागों में जो भी खाली पद हैं, उन्हें भरने के कड़े आदेश दिए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने विभागों के अधिकारियों को खाली पड़े पदों की लिस्ट बनाकर आयोग को भेजने के निर्देश दिए हैं। ये फैसला गुरुवार को हुई शासन स्तर के सभी अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक में लिया गया।

‘चयन प्रक्रिया की तय करें समय-सीमा’

इसी के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि नियुक्ति प्रक्रिया में सरलता के लिए ई-अधियाचन की व्यवस्था लागू की गई है, जिसका इस्तेमाल करें। नियुक्ति के लिए अधियाचन भेजने से पूर्व नियमावली का सूक्ष्मता से परीक्षण कर लिया जाए। चयन आयोगों से संपर्क बनाएं, त्रुटिपूर्ण अधियाचन न भेजें। साथ ही साथ चयन प्रक्रिया की समय-सीमा तय करें।

बालिका विद्यालयों का हो साप्ताहिक निरीक्षण
अधिकारियों के साथ हुई इस बैठक में सीएम योगी ने ये भी निर्देश दिया कि बेसिक शिक्षा अधिकारी/ एसडीआई द्वारा अपने क्षेत्र में कस्तूरबा बालिका विद्यालयों का साप्ताहिक निरीक्षण किया जाये। वहां खान-पान, साफ-सफाई, सुरक्षा आदि हर एक व्यवस्था का सूक्ष्मता से अवलोकन किया जाए. जहां कमीं हो, उसे तुरंत ठीक कराया जाए।

‘माध्यमिक विद्यालयों के कायाकल्प का तेज हो अभियान’
इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में प्रत्येक प्रधानाध्यापक और शिक्षकों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि हर छात्र-छात्रा निर्धारित यूनिफॉर्म में ही विद्यालय आए। इसके लिए DBT की धनराशि समय से भेजी जाती रहे। शिक्षकों के स्थानान्तरण/नवीन पदस्थापना की जो भी कार्यवाही होनी है, उसे तत्काल संपन्न करा दिया जाए। माध्यमिक विद्यालयों के कायाकल्प का अभियान तेज किया जाए। नए सत्र में स्कूल चलो अभियान की सफलता के लिए अच्छी कार्ययोजना बनाकर क्रियान्वित कराने का भी निर्देश दिया गया है।

By Super Admin | June 07, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1