उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बीते दिन महाकुंभ 2025 के लोगो के अनावरण के लिए प्रयागराज गए थे, जहां पर उन्होंने साधु-संतों द्वारा किसी प्रकार की नेगेटिव बात न कहने की अपील की थी। तो अब सोमवार को भी सीएम योगी ने कड़े शब्दों में कहा है कि अगर कोई किसी भी जाति, मत या मजहर के खिलाफ कुछ अपमानजनक कहता है, तो उसके खिलाफ तगड़ा एक्शन होगा।
सीएम बोले बर्दाश्त नहीं की जाएगी अपमानजनक टिप्पणी
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अपमानजनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ एक्शन की बात कही है। मौजूदा समय में गाजियाबाद के महंत यति नरसिंहानंद के द्वारा पैगंबर पर दिए विवादित बयान को लेकर माहौल गरमाया हुआ है, ऐसे में सीएम योगी के कड़े तेवर राजनैतिक हलचल का इशारा कर रहे हैं। सीएम योगी ने साफ शब्दों में कहा है कि किसी भी जाति, मत-मजहब या संप्रदाय से जुड़े ईष्ट देवी-देवता, महापुरुषों या साधु-संतों के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी अस्वीकार्य है। उन्होंने ये भी साफ किया है कि विरोध के नाम पर अराजकता भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
महंत यति नरसिंहानंद के बयान के बाद गर्म है माहौल
बीते दिनों गाजियाबाद के डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद के विवादित बयान के बाद माहौल गर्म हो गया है। उन्होंने पैगंबर पर विवादित टिप्पणी की थी। जिसके बाद यूपी समेत कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन हुए थे और गाजियाबाद से लेकर हैदराबाद तक कई जगहों पर महंत यति के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई है। आपको बता दें, इस विवाद के चलते डासना मंदिर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।
अधिकारियों संग सीएम योगी ने की बैठक
आने वाले त्योहारों को देखते हुए सीएम योगी ने सोमवार को इस माहौल को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव, डीजीपी, अपर मुख्य सचिव गृह, और अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा की। साथ ही बैठक में साफ किया कि हर मत और संप्रदाय की आस्था का सम्मान होना चाहिए। सीएम ने दो टूक कहा कि ना ही किसी धर्म पर अपमानजनक टिप्पणी और ना ही विरोध के नाम पर अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। महापुरुषों के प्रति सभी नागरिकों के मन में कृतज्ञता का भाव जरूरी है, लेकिन इसे जबरन नहीं थोपा जा सकता। अगर कोई भी व्यक्ति आस्था के साथ खिलवाड़ करेगा, देवी-देवता, महापुरुषों या संप्रदाय की आस्था के खिलाफ टिप्पणी करेगा, तो उसे कानून के दायरे में लाकर कठोरता से सजा दी जाएगी।
सीएम योगी ने महिला सुरक्षा पर दिया जोर
इसी के साथ ही सीएम ने ये भी चेतावनी दी है कि यदि कोई व्यक्ति आस्था के साथ खिलवाड़ या महापुरुषों, देवी-देवता, संप्रदाय के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी करता है, तो उसे कानून के दायरे में लाकर सख्त सजा दी जाएगी। सभी मत, मजहब और संप्रदाय के लोगों को एक-दूसरे का सम्मान करना होगा। विरोध के नाम पर अराजकता, तोड़-फोड़ या आगजनी स्वीकार नहीं की जाएगी। जो भी ऐसा दुस्साहस करेगा, उसे इसकी कीमत चुकानी होगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस प्रशासन को महिला सुरक्षा के प्रति भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024