गाजियाबाद आज आएंगे सीएम योगी, 757 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात, बेरोजगारों को देंगे खुशखबरी

Ghaziabad: सीएम योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव की तैयारियों में पूरी तरह से लग चुके हैं। जिन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, वहां सीएम योगी दौरा कर योजनाओं का सौगात देने के साथ जनसभा को भी संबोधित कर रहे हैं। इसी कड़ी में सीएम योगी बुधवार को गाजियाबाद के दौरे पर आ रहे हैं। घंटाघर रामलीला मैदान में सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक चल रहे कार्यक्रम में सीएम हिस्सा लेंगे।

15 हजार से अधिक लोगों को मिलेगी नौकरी
सीएम योगी यहां पर 757 करोड़ रुपये की 111 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही रोजगार मेले में 110 से अधिक निजी कंपनियों में 15 हजार से अधिक लोगों को रोजगार दिलाने की तैयारी की गई है। वहीं, छह हजार से अधिक पात्र विद्यार्थियों को टैबलेट और स्मार्टफोन सीएम योगी की मौजूदगी में वितरित किए जाएंगे।

500 ट्रैफिक पुलिस की लगाई गई ड्यूटी
जिला प्रशासन ने सीएम योगी के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। इसके साथ ही रूट डायवर्जन भी लागू किया गया है। अतिथियों के लिए रामलीला मैदान और वीआईपी व मीडियाकर्मियों के वाहनों के लिए रमते राम रोड स्थित कामर्शियल कॉम्पलेक्स, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के लिए शंभू दयाल कालेज, बसों के लिए विजयनगर रेलवे ग्राउंड में पार्किंग व्यवस्था है। इसके अलावा हल्के वाहन इंग्राहम स्कूल और आप्यूलेंट माल के बाहर पार्किग कर सकेंगे। 500 से अधिक यातायात पुलिसकर्मियों की ड्यूटी यातायात व्यवस्था के लिए लगाई गई है।

इन परियोजनाओं का सीएम करेंगे लोकार्पण

सीएम योगी डूंडाहेड़ा में बना 50 बेड का संयुक्त चिकित्सालय,  थाना विजयनगर, सिहानी गेट, मुरादनगर, भोजपुर में नई बैरक और खोड़ा में थाने में बना प्रशासनिक भवन, लोहा मंडी में सीसी रोड का निर्माण कार्य,  अमृत स्टील कंपाउंड में सड़क चौड़ीकरण का कार्य, वार्ड संख्या 26 में सामुदायिक केंद्र के स्थान पर बना प्राथमिक चिकित्सा केंद्र,  उत्तरांचल भवन,  पूर्वांचल भवन, वाल्मिकी सभागार, खोड़ा में बना एमआरएफ सेंटर और साहिबाबाद में वाटर हाइड्रेंट का अधिष्ठापन का लोकार्पण करेंगे।

इन परियोजनाओं का होगा शिलान्यास
इसके अलावा सीएम योगी घंटाघर रामलीला मैदान में सहायक महानिरीक्षक निंबधन और तीन उप निबंधक के कार्यालय, न्यू एनेक्सी और मंडल कार्यालय के स्टाफ के लिए आवास,  राजकीय कन्या इंटर कालेज विजयनगर में मल्टीपरपज हाल और 10 कक्ष,  सीसीटीवी कैमरों को कंट्रोल सेंटर से इंटीग्रेट कराने का कार्य, आधुनिक कारकस प्लांट की स्थापना,  नगर निगम मुख्यालय में कमांड सेंटर कंट्रोल रूम,  बायोडायवर्सिटी पार्क, आइटीएमएस परियोजना नूरनगर सिहानी में कंपोजिट स्कूल को अभ्युदय कंपोजिट स्कूल में बदलने का कार्य और वसुंधरा में 220 केवी के विद्युत उपकेंद्र का कार्य का शिलान्यास करेंगे।

By Super Admin | September 18, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

2
2
1