बीजेपी के पक्ष में नोएडा में माहौल बनाएंगे CM योगी, प्रशासन तैयारियों में जुटा

गौतमबुद्ध नगर में कल यानी 28 मार्च से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जबकि 3 अप्रैल को भाजपा प्रत्याशी पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद डॉक्टर महेश शर्मा पर नामांकन करेंगे। वहीं दूसरी ओर चुनावों के मद्देनजर सीएम योगी आदित्यनाथ 15 जिलों के दौरे पर निकल पड़े हैं। जहां सीएम योगी प्रबुद्ध सम्मेलन करेंगे। इसी को लेकर गौतमबुद्ध नगर लोकसभा चुनाव संचालन समिति की महत्वपूर्ण बैठक भाजपा ज़िला कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गजेन्द्र मावी ने की और मुख्य अतिथि के रूप में लोकसभा प्रभारी अनिल सिसोदिया एवं लोकसभा संयोजक प्रणीत भाटी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान आगामी लोकसभा चुनाव व संगठनात्मक कार्यों को लेकर व्यापक चर्चा की गई।

3 अप्रैल को डॉक्टर महेश शर्मा करेंगे नामांकन
वहीं बैठक में लोकसभा प्रभारी अनिल सिसोदिया व लोकसभा संयोजक प्रणीत भाटी ने बताया कि आगामी 30 मार्च को लोकसभा प्रबुद्ध सम्मेलन जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी दोपहर 2 बजे जीएल बजाज कॉलेज ग्रेटर नोएडा में प्रबुद्ध शिक्षक, वकील, पत्रकार, डॉक्टर, इंजीनियर आदि प्रबुद्धजनों के प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके बाद 3 अप्रैल को भाजपा प्रत्याशी पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ज़िला मुख्यालय पर नामांकन करेंगे। इस दौरान जिलाध्यक्ष गजेन्द्र मावी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि 27 मार्च व 28 मार्च को बूथ पर टिफ़िन मीटिंग का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता जन प्रतिनिधि टिफ़िन भोजन साथ-साथ करके बूथ पर बैठक करेंगे।

By Super Admin | March 27, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
1