CM Yogi ने किया पेप्सिको की फ्रेंचाइजी का उद्घाटन, बोले युवा नौकरी की जगह दें एंटरप्रेन्योरशिप पर ध्यान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को गोरखपुर पहुंचे। जहां उन्होंने गीडा के सेक्टर 27 में पेप्सिको की फ्रेंचाइजी मेसर्स वरुण बेवरेजेज के 1170 करोड़ रुपए के निवेश से लगी यूनिट (शीतल पेय बॉटलिंग एवं डेयरी उत्पाद संयंत्र) का औपचारिक उद्घाटन किया। साथ ही एंटरप्रेन्योरशिप को लेकर कई महत्वपूर्ण बातें भी कहीं।

युवा नौकरी की जगह दें एंटरप्रेन्योरशिप पर ध्यान: सीएम योगी

https://twitter.com/myogiadityanath/status/1840317200915427667

सीएम योगी ने गोरखपुर में कहा कि 'युवाओं को नौकरी की बजाए एंटरप्रेन्योरशिप पर ध्यान देने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं का आह्वान किया है कि वे नौकरी की बजाय एंटरप्रेन्योरशिप पर अधिक ध्यान दें। रोजगार के लिए और अधिक अवसर पाने के लिए एंटरप्रेन्योरशिप सबसे महत्वपूर्ण माध्यम है। आधुनिक विकास की नई ऊंचाइयों को छूने वाले जिन देशों ने एंटरप्रेन्योरशिप और रिसर्च पर ध्यान दिया है, वही देश आर्थिक परिदृश्य में केंद्र बिंदु में हैं'।

सीएम योगी ने की ब्याजमुक्त लोन की बात

एंटरप्रेन्योरशिप को लेकर सीएम योगी ने ब्याजमुक्त लोन की बात की है। सीएम योगी ने कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत पहले चरण में पांच लाख रुपये तथा दूसरे चरण में दस लाख रुपये का लोन दिया जाएगा। निवेश और रोजगार के साथ ही सरकार स्किल डेवलपमेंट के लिए भी कार्य कर रही है। इसी क्रम में गीडा में भारत सरकार के सहयोग से एक स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग सेंटर खोला गया है। सरकार की कोशिश इंडस्ट्री और इंस्टिट्यूशन को जोड़कर स्किल्ड मैनपॉवर उपलब्ध कराने की है।

https://twitter.com/myogiadityanath/status/1840318910811283891

साथ ही यूपी में निवेश को लेकर सीएम योगी ने कहा साल 2017 में जब पहली बार उनकी सरकार बनी तो उत्तर प्रदेश में निवेश की संभावनाओं को तलाशने के लिए टीम को लगाया गया। टीम ने रिपोर्ट दी कि प्रदेश में 20 हजार करोड़ रुपये का निवेश आ सकता है। उसी समय 23 करोड़ की आबादी वाले राज्य में मात्र 20 हजार करोड़ के निवेश को लेकर बताया गया कि यूपी में निवेश कौन करेगा। सीएम योगी ने कहा कि तब उन्होंने इस सवाल को चुनौती के रूप में स्वीकार किया और संकल्प लिया कि उत्तर प्रदेश को ऐसा बनाएंगे जहां देश और दुनिया के निवेशक निवेश करने आएंगे। इसके लिए जिस स्पीड में काम किया गया उसका परिणाम रहा कि फरवरी 2023 में हुए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में यूपी को 40 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले। इनमें से 10 लाख करोड़ के निवेश प्रस्तावों का पीएम मोदी की उपस्थिति में हुए ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में शिलान्यास हो चुका है। जबकि 10 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव धरातल पर उतरने के लिए पाइप लाइन में हैं।

सरकार ने बलिनी मिल्क प्रोड्यूसर के लिए दिए 20 करोड़

https://twitter.com/myogiadityanath/status/1840319875165946305

सीएम योगी ने आगे कहा कि वरुण बेवरेजेज ने बेहतरीन डेयरी प्रोडक्ट बन रहे हैं। अभी स्थानीय स्तर पर पर्याप्त दूध न मिल पाने से प्लांट के लिए दूध बाहर से मंगाना पड़ रहा है। इस दिक्कत को देखते हुए सरकार ने बुंदेलखंड की बलिनी मिल्क प्रोड्यूसर की तर्ज पर महिलाओं का समूह बनाने के लिए 20 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है। इसे तुरंत आगे बढ़ाने की जरुरत है ताकि वरुण बेवरेजेज को दूध गोरखपुर, बस्ती और आजमगढ़ मंडल के जिलों से ही मिलने लगे। इससे किसानों की आय कई गुना बढ़ेगी। और पशुधन भी बचेगा। उन्होंने वरुण बेवरेजेज प्रबंधन से कहा कि वे प्रगतिशील किसानों को प्लांट का विजिट कराएं।

By Super Admin | September 29, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1