Noida: सीएम योगी आदित्यनाथ एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा के दौरे पर पहुंचे। जिसको लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है। सीएम योगी 11.30 बजे बेनेट यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में पहुंचे। यहां यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट ने सीएम का जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम में पर उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह,राज्य मंत्री ब्रजेश सिंह मौजूद हैं।
कार्यक्रम में मौजूद छात्र-छात्राओं को सीएम योगी आदित्यनाथ ने संबोधित करते हुए उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। सीएम योगी आदित्यनाथ दीक्षांत समारोह कार्यक्रम के बाद ग्रेटर नोएडा, नोएडा और यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इसके अलावा पुलिस कमिश्नर और डीएम मनीष वर्मा के साथ कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे।
Greater Noida: गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और सीएम हिस्सा लेने पहुंचे हैं। समारोह के मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति होंगे। सीएम और उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर पुलिस और जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है।
बता दें कि ग्रेटर नोएडा स्थित गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी में 7914 छात्रों को डिग्रियां, 282 छात्रों को डॉक्टरेट उपाधि दी जाएगी। दीक्षांत समारोह में 370 विदेशी छात्र भी शामिल होंगे। गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी में पहली बार दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जा रहा है।
गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी के कुलपति सीएम योगी आदित्यनाथ हैं। सीएम योगी उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का स्वागत करेंगे। वहीं,
मंत्री नंदी, मंत्री बृजेश सिंह व जिले के जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024