जम्मू-कश्मीर के चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी काफी एक्टिव है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इस दौरान वो विपक्ष पर काफी हावी दिखाई दिए। सीएम योगी ने शुक्रवार को कठुआ विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है।
सुरक्षा में सेंध लगाने वालों को सीएम योगी की चेतावनी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ‘जब अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की बात हो रही थी, तब ये लोग कहते थे कि अगर राम मंदिर के पक्ष में फैसला आया, तो खून की नदियां बह जाएगी, तो हमने कहा कि ये नया भारत है, यहां खून की नदियां नहीं बहती हैं। ये अपनी सुरक्षा करना जानता है और सुरक्षा में सेंध लगाने वालों की ऐसी दुर्गति करता है कि उन्हें न कफन नसीब होता है, न ही दो गज जमीन’।
सीएम योगी ने पढ़ी कविता
जम्मू-कश्मीर में जनसभा के दौरान सीएम योगी ने कविता के माध्यम से भी लोगों को प्रभावित किया। उन्होंने कहा कि हम पस्तो में गाते आए हैं कि
बिना सिंध के हिन्द कहां है,रावी बिन पंजाब नहीं,
गंगा आखिर खुश हो कैसे, जब तक संग चिनाब नहीं...
‘पाकिस्तान के हाथ कटोरा आया, अब एक-एक बूंद पानी के लिए तरसेंगे’
जम्मू-कश्मीर की जनसभा में पाकिस्तान पर बात करते हुए सीएम योगी ने कहा कि ‘पाकिस्तान आज परेशान है, दो कामों से। एक अपने ही कर्मों की सजा भगुत रहा है, बलूचिस्तान के लोग कहते हैं कि हमें पाकिस्तान के साथ नहीं रहना है। भारत सरकार ने घोषणा की है, पाकिस्तान को दो टूक कहा है कि आतंकवाद और सिंधु नदी का जल प्रवाह एक-साथ नहीं चल सकता है। 1960 सिंधु नदी के जल बंटवारे की समीक्षा करने का आदेश भारत सरकार ने दे रखा है, अभी तो पाकिस्तान के हाथ में कटोरा आया है और अब एक-एक बूंद पानी के लिए तरसेंगे ये लोग’।
जम्मू-कश्मीर में डबल इंजन सरकार लाइए और सुरक्षा पाइए: CM Yogi
जम्मू-कश्मीर में बीजेपी सरकार के फायदे गिनाने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘जम्मू-कश्मीर में बीजेपी की डबल इंजन सरकार लाइए और सुरक्षा पाइए। इसके साथ ही श्रद्धेय अटल का सपना पूरा करिए उन्होंने कहा था हमें खंडित भारत नहीं, अखंड भारत' चाहिए. याद रखना पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर तैयार बैठा है, वो भी कहता है कि हमें पाकिस्तान के साथ नहीं रहना है। यहां भूखा मरने से अच्छा है हम जम्मू-कश्मीर का हिस्सा बनेंगे और अखंड भारत के बनने के सपने को साकार बनने में सहभागी बनेंगे’।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024