प्रयागराज में अगले साल महाकुंभ का आयोजन होना है. जिसके तहत महाकुंभ के प्रचार के लिए देश के 5 बड़े शहरों में भव्य रोड शो का आयोजन किया जाएगा. इन पांच शहरों में मुंबई, अहमदाबाद, चेन्नई, कोलकाता और बेंगलुरु शामिल हैं. वहीं इन पांचों शहरों में रोड शो के लिए 5.5 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है. इस बार होने वाले कुंभ मेले के प्रचार के लिए 121 करोड़ रुपये का बजट है. जो कि पिछली बार के कुंभ के बजट से तकरीबन चार गुना ज्यादा है.
पत्रिकाओं से लेकर डिजिटल माध्यम तक से होगा प्रचार
इस महाकुंभ के प्रचार के लिए राष्ट्रीय पत्र-पत्रिकाओं और अंतरराष्ट्रीय मीडिया संस्थानों का सहयोग लेने का प्लान बनाया गया है. जिसमें तकरीबन 40 करोड़ का खर्च प्रस्तावित है. इसके अलावा राष्ट्रीय टीवी चैनलों, रेडियो, सिनेमा एवं प्रोडक्शन हाउस और विदेशी टीवी चैनलों पर प्रचार के लिए 45 करोड़ का खर्च प्रस्तावित है. साथ ही मेले के प्रचार के लिए डिजिटल मीडिया व वेब मीडिया की मदद से 25 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
महाकुंभ मेले का मीडिया सेंटर होगा हाई-फाई
इस बार के महाकुंभ मेले का मीडिया सेंटर हाई-फाई होगा. जिसके लिए परेड मैदान के काली मार्ग पर एक साउंड प्रूफ मीडिया सेंटर स्थापित किया जाना है. इस मीडिया सेंटर में 60 कंप्यूटर,लैपटॉप, प्रिंटर, फोटो स्टेट मशीन, इंटरनेट सेवाएं, 10 टेलीविजन सेट, विदेश फोन करने को आइएसडी फोन के साथ एक कॉन्फ्रेंस हाल की सुविधा भी उपलब्ध होगी.
मेले के लिए प्रयागराज के 40 चौराहों की बदलेगी सूरत
साल 2025 के महाकुंभ मेले में दुनियाभर से संगम नगरी आने वाले सनातनियों के लिए पूरा शहर हर तरह से तैयारियों में जुटा है. सनातनियों के सुगम आवागमन के लिए शहर की सड़कों का चौड़ीकरण, आरओबी, तो कहीं पर फ्लाइओवर बनाया जा रहा है. इसके साथ ही शहर के 40 मुख्य चौराहों को आकर्षक बनाने का फैसला किया गया है. इस कायाकल्प के लिए भी सरकार की ओर से तकरीबन 48 करोड़ रुपये प्रस्तावित किए गए हैं.
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024